चतरा डेस्क (मामून रशीद) : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अबू इमरान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बताया कि 04 मार्च को जिले के सभी मतदान केंद्रों पर सोशल मीडिया अभियान #IamVerifiedVoter कार्यक्रम निर्धारित है। मतदाता अपने संबंधित मतदान केंद्रों पर जाकर जांच कर सकते हैं कि उनका नाम सूची में है या नहीं। यदि किसी कारणवश वोटर लिस्ट में नाम दर्ज नहीं हुआ है या किसी प्रकार की त्रुटि है तो आप अपने बूथ लेवल अधिकारी से संपर्क कर नाम दर्ज कराने या त्रुटि को ठीक करा सकते हैं। इसके लिए मतदान केंद्रों पर फॉर्म उपलब्ध रहेगा। 04 मार्च को सभी मतदान केंद्रों पर बूथ लेवल अधिकारी मौजूद रहेंगे।
राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मतदाताओं को जागरूक करने में सहयोग करने की अपील
प्रेस को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अबू इमरान ने कहा कि इस संबंध में जिले के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गयी है। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मतदाताओं को जागरूक करने में प्रशासन को सहयोग करने की अपील की गयी है। इसके लिए मतदाता 04 मार्च 2024 को अपने मतदान केन्द्रों पर जाकर अपना नाम देख सकते हैं तथा त्रुटियों को सुधार सकते हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार विभाग द्वारा आगामी लोकसभा आम चुनाव के संबंध में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से पूरे झारखंड राज्य में 04 मार्च 2024 से सोशल मीडिया अभियान #IamVerifiedVoter चलाने का निर्देश दिया गया है। उक्त कार्यक्रम के तहत अभियान को सफल बनाने हेतु आज सभा कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अबू इमरान की अध्यक्षता में सभी जिला अध्यक्षों/सचिवों, मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों, जिला इकाई चतरा के साथ बैठक की गयी। इस अभियान के दिन सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी चतरा एवं सिमरिया भ्रमण पर रहेंगे। मतदाताओं की संख्या बढ़े और अधिक से अधिक लोग जागरूक होकर अपने मत का प्रयोग करें। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अबू इमरान ने आम जनता से अपील की है कि वे 04 मार्च को अपने-अपने बूथ पर जाकर मतदाता सूची में अपना नाम जांचते हुए सेल्फी लें और सोशल मीडिया अभियान #IamVerifiedVoter से जुड़कर कार्यक्रम को सफल बनाएं।
जिले में हैं 7 लाख 89 हजार 171 मतदाता
एक सवाल के जवाब में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अबू इमरान ने बताया कि जिले में 7 लाख 89 हजार 171 मतदाता हैं, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 4,05,381 और महिला मतदाताओं की संख्या 3,83,788 है। 02 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं जबकि नये मतदाताओं की संख्या 43651 है। 18-19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 33279 है। दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 12484 तथा 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं की संख्या 8788 है। उक्त बैठक में अपर समाहर्ता अरविन्द कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी सह अनुमण्डल पदाधिकारी चतरा सुरेंद्र उराँव, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमण्डल पदाधिकारी सिमरिया सन्नी राज, मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि एवं अन्य उपस्थित थे।
Author: Shahid Alam
Editor