Home » झारखंड » पलामू » 60 प्रतिशत से अधिक जनसंख्या के बावजूद ओबीसी समाज को नहीं मिली है उचित भागीदारी : ब्रह्मदेव प्रसाद

60 प्रतिशत से अधिक जनसंख्या के बावजूद ओबीसी समाज को नहीं मिली है उचित भागीदारी : ब्रह्मदेव प्रसाद 

नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : नगर परिषद के कौशल विकास केंद्र नगर में विश्रामपुर, पांडू उटारी रोड, नावाबाजार के ओबीसी समाज महत्वपूर्ण बैठक मंच प्रणेता ब्रह्मदेव प्रसाद की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इसका संचालन रबदा निवासी संतोष गुप्ता ने किया। इस बैठक में पिछड़ा समाज के हक एवं राजनैतिक भागीदारी सहित सरकारी नौकरी, बेरोजगार को मासिक भत्ता, जातीय गणना कराकर आरक्षण 27 के स्थान पर 60 प्रतिशत करने आदि विषयों पर गंभीर चर्चा के बाद आम सहमति से प्रस्ताव पारित किया गया। प्रारंभ में अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

60 प्रतिशत से अधिक जनसंख्या के बावजूद नहीं मिली है उचित भागीदारी : ब्रह्मदेव प्रसाद 

इस बैठक को संबोधित करते हुए विश्रामपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी ब्रह्मदेव प्रसाद ने कहा कि हमारा पिछड़ा वर्ग परिवार वर्तमान में हाशिये पर है। इस समाज की 60 प्रतिशत से अधिक जनसंख्या होने के बावजूद उचित भागीदारी नहीं मिलना काफी दुखद है। पिछड़ा वर्ग को राजनैतिक भागीदारी और उचित न्याय नहीं मिल पा रहा है। इसे लेकर ग्राम स्तर से लेकर राज्य स्तर तक सम्मेलन कर एक सामाजिक न्याय हक और अधिकारिता आंदोलन खड़ा करेंगे। उन्होंने समाज को गोलबंद होकर अपने हक के लिए सड़क पर उतरने का हाथ उठाकर सामूहिक संकल्प महापुरुष की तस्वीर के समक्ष कराया। उन्होंने विश्रामपुर नप के अध्यक्ष पद ओबीसी महिला आरक्षित करने की मांग की। उन्होंने पलामू प्रमंडल की धरती से संवैधानिक अधिकारों को प्राप्त करने के लिए पूरे पिछड़ा वर्ग और समाज को आगे आने के लिए बिगुल फूंका।

ओबीसी समाज को किया जाएगा एकजुट

बैठक के उत्तरार्ध में पिछड़ा समाज की गोलबंदी के लिए पिछड़ा वर्ग एकता व अधिकार मंच का गठन किया गया। यह पलामू प्रमंडल के सभी गांव में जाकर समाज को गोलबंद कर आगामी 15 फरवरी के पहले मेदिनीनगर में पिछड़ा वर्ग एकता एवं अधिकार यात्रा सह महासम्मेलन किया जाएगा। इसका शुभारंभ संयोजक मंडल द्वारा एवं ओबीसी के कई मानिंद अभिभावकों को मेदिनीनगर में 16 जनवरी तथा गढ़वा से 18 जनवरी को पिछड़ा वर्ग ओबीसी एकता एवं अधिकार यात्रा रथ सह महासम्मेलन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। साथ ही ओबीसी समाज के लोगों को जागरूक करने तथा आगामी कार्यक्रम को पूर्ण प्रभावी बनाने के लिए पर्चा, पोस्टर, फ्लेक्स, दीवाल लेखन के जरिए व्यापक प्रचार प्रसार किया जायेगा। साथ ही गांव, पंचायत, प्रखंड स्तर पर नुक्कड़ सभा के माध्यम से महासम्मेलन कार्यक्रम को सफल बनाया जायेगा। पूर्व प्रत्याशी सह समाजसेवी युगल पाल ने पलामू प्रमंडल के सभी गांवों तक जाकर अपने ओबीसी समाज को जागरूक करने का आवाह्न किया। पूर्व विस प्रत्याशी अशर्फी चंद्रवंशी ने भी ओबीसी समाज के लोगों से और अधिक छलने से बचने की अपील की। इस क्रम में इस आयोजन में गढ़वा व पलामू प्रमंडल के सभी प्रखंड से आए पिछड़े वर्ग के नेताओं ने भी अपना विचार रखा। मौके पर कामेश्वर प्रसाद गुप्ता, सोना देवी, रेखा गुप्ता, लोकगायक शिव चौधरी, विनोद कुमार, राजनारायण पटेल, विजय चंद्रवंशी, पूर्व जिप प्रत्याशी विनय चंद्रवंशी, भजन वर्मा, संजय मेहता, बृजनंदन मेहता, वीरेंद्र चंद्रवंशी, आनंद कुमार, शंकर विश्वकर्मा, कलीम अंसारी, पेंटर जिलानी, डॉ अनिल मिस्त्री, सदर मजमुदिन अंसारी, संजय मेहता, बंशी चौधरी, मुंशी गुप्ता, रेखा गुप्ता, शोभा देवी ने विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पिछड़ा समाज के विश्रामपुर विस के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!