Home » झारखंड » देवघर » देवघर : मां-बेटे की गला दबाकर हत्या, सोने-चांदी के जेवर व कैश लेकर भागे हत्यारे, पुलिस छानबीन में जुटी

देवघर : मां-बेटे की गला दबाकर हत्या, सोने-चांदी के जेवर व कैश लेकर भागे हत्यारे, पुलिस छानबीन में जुटी

देवघर डेस्क : झारखंड के देवघर जिले से मां-बेटे की निर्मम हत्या की खबर सामने आई है। देवघर जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र के घोरलास गोविंदपुर गांव निवासी भोलानाथ राय की 32 वर्षीय पत्नी मीना देवी व 10 वर्षीय पुत्र राजकुमार की अज्ञात अपराधियों ने गला दबाकर हत्या कर दी। दोनों का शव घर के एक कमरे से बरामद हुआ है। दोनों के गले में दाग भी पाया गया है। वहीं घर से सोने-चांदी के जेवरात व नकद रुपये भी गायब हैं। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात में भोलानाथ राय टोटो रिक्शा लेकर चलाने गया था। रात में पत्नी मीना व पुत्र राजकुमार ही घर पर थे। जबकि बेटी मामा के घर में रहकर पढ़ाई करती है। स्थानीय लोगों ने बताया कि गुरुवार की सुबह जब बीटा राजकुमार ट्यूशन पढ़ने नहीं गया तो शिक्षक चंदन राणा उसे ढूंढते हुए घर पहुंचे। जब उन्होंने दरवाजे को धक्का दिया तो दरवाजा खुल गया। अंदर का नजर देखकर व हतप्रभ रह गए। तत्काल आसपास के लोगों को सूचना दी। पड़ोसियों ने घटना की जानकारी मृतका के पति को दी। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी।

सोने-चांदी के जेवर व नकद रुपये हैं गायब

घटना की सूचना पाकर प्रोबेशनर आईपीएस शिवम प्रकाश, एसडीपीओ पवन कुमार, इन्स्पेक्टर सह थाना प्रभारी संजय प्रसाद मौके पर पहुंचे और छानबीन की। पुलिस ने पाया कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। घर की अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात और एक लाख रुपये नकद गायब है।मृतका के पति भोलानाथ राय ने बताया कि बेटे राजकुमार के गले में भी सोने का लॉकेट था, जो गायब है। आशंका जताई जा रही है कि लूटपाट का विरोध करने पर अज्ञात अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने दोनों शवों को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

ब्याज पर पैसे लगाती थी मृतका 

मिली जानकारी के अनुसार भोलानाथ राय टोटो चलता है, जबकि उसकी पत्नी मीना देवी ब्याज पर पैसे लगती थी। पति ने बताया है कि पैसे के लेनदेन को लेकर थाना क्षेत्र के राकुडीह गांव के एक व्यक्ति से पत्नी का विवाद हुआ था। पति ने आरोप लगाया कि पैसे के लेनदेन में किसी ने इस घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि पत्नी जिस डायरी में पैसे के लेन-देन का हिसाब रखती थी, वह डायरी भी गायब है।

घटनास्थल पर पहुंचे सांसद व विधायक 

घटना की सूचना मिलने के बाद गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे, विधायक नारायण दास, पूर्व मंत्री सुरेश पासवान सहित कई अन्य लोग भी घटनास्थल पर पहुंचे। सांसद ने विधि व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए पुलिस को शीघ्र ही अपराधी की पहचान कर गिरफ्तार करने की निर्देश दिया है। वर्तमान में एसडीपीओ जसीडीह थाने में ही कैंप कर तकनीकी पहलुओं की जांच पड़ताल में जुटे हैं

 

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!