Home » झारखंड » पलामू » छठ में बिजली आपूर्ति बंद किए जाने से व्रतियों को हुई परेशानी

छठ में बिजली आपूर्ति बंद किए जाने से व्रतियों को हुई परेशानी

गौरी शंकर सिंह, छत्तरपुर : लोक आस्था का पर्व छठ के दौरान अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अ‌र्ध्य के समय और सुबह उदयीमान भगवान भास्कर को अ‌र्ध्य देने के पूर्व बिजली विभाग की ओर से नगर पंचायत क्षेत्र में बिजली आपूर्ति काटे जाने से आमजनों के साथ साथ श्रद्धालु काफी परेशान दिखे। बिजली विभाग की ओर से अचानक विद्युत आपूर्ति बंद किए जाने को लेकर जहां स्थानीय लोग काफी आक्रोशित नजर आए। वहीं स्थानीय पदाधिकारियों ने भी बिजली विभाग के इस रवैये को लेकर नाराजगी जाहिर की। जानकार सूत्र की मानें तो बिजली विभाग में कर्मियों के कमी के कारण पदाधिकारियों ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से विद्युत आपूर्ति बंद करा दी। ऐसे में जब अचानक बिना किसी सूचना के बिजली की आपूर्ति बंद कर दी गई। जबकि विभाग की ओर से बिजली आपूर्ति बंद करने के पूर्व इसकी सूचना जारी की जाती है, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। ऐसे में संध्या पहर और सुबह के अ‌र्ध्य के पूर्व बिना किसी सूचना के बिजली काटे जाने से न केवल घाट जाने की तैयारी कर रही व्रती और आमजनों को परेशान होना पड़ा, बल्कि प्रशासन भी बिजली विभाग की इस हरकत से हैरान और परेशान दिखा। व्यवसाई संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता ने बिजली विभाग की ओर से छठ पूजा के अ‌र्ध्य के पूर्व बिजली काटे जाने को लेकर नाराजगी जताई। समाजसेवी अरविंद गुप्ता, मोहन कुमार, भाजपा नेता बैजनाथ सिंह, कांग्रेस नेता गोपाल प्रसाद सिंह सहित कई संगठनों व राजनीतिक दल के लोगों ने बिजली काटे जाने से व्रतियों और आमजनों के साथ घाट तक पहुंचने वाले लोगों को होने वाली परेशानी और बिजली काटे जाने की जांच की मांग की है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

पांकी में तरावीह की नमाज मुकम्मल, जश्ने मिलाद में बताया गया रमजान व कुरआन की फ़ज़ीलत

पलामू डेस्क : पांकी प्रखंड मुख्यालय के मस्जिद चौक स्थित अहले सुन्नत जामा मस्जिद में तरावीह की नमाज मुकम्मल हुई।

error: Content is protected !!