जलेश शर्मा, नीलांबर-पितांबरपुर : पेंशनर समाज की बैठक सह सम्मान समारोह का आयोजन शुक्रवार को नीलांबर-पितांबरपुर स्थित पेंशनर भवन में किया गया। बैठक में पेंशनर समाज की समस्याओं पर विचार किया गया। बैठक की अध्यक्षता पेंशनर समाज के प्रखंड अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह ने किया। अपने अध्यक्षीय संबोधन में उन्होंने कहा कि सेवानिवृति के बाद पेंशन ही आजीविका चलाने में काम आता है, नही तो परिवार के सदस्य भी बोझ समझने लगते है। आये दिन इस तरह की घटनाएं देखने-सुनने को मिल रही है। बैठक में पेंशनर समाज के जिलाध्यक्ष झुबल राम ने कहा कि पेंशनर समाज के बारे में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की धारणा ठीक नही थी और उन्होंने 2004 के बाद पेंशन बंद कर दिया जो सरासर गलत था। बैठक में पेंशनर समाज के संरक्षक अम्बिका राम ने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद आदमी परिवार के साथ रहने आता है। किंतु परिवार में भी महत्व पैसों का होता है। अगर पेंशन नही रहेगा तो जीवन जीना मुश्किल होगा। इसलिए सभी सेवानिवृत्त व्यक्ति को पेंशनर समाज से जुड़कर संगठन को मजबूत करना और हितों की लड़ाई लड़नी चाहिए। इस मौके पर पेंशनर समाज की ओर से उपस्थित सभी पेंशनर समाज के लोगों को फूलमाला और शॉल देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षक राजेंद्र दुबे, अमरदीप शुक्ला, निश्छल सिंह, तेजनाथ सिंह, मो अलीमुद्दीन अंसारी, मदन राम समेत पेंशनर समाज के दर्जनों लोग मौजूद थे।

Author: Shahid Alam
Editor