Home » झारखंड » पलामू » दिशा सदस्य सेवानिवृत शिक्षक चंद्रदेव मांझी को पासवान समाज करेगा सम्मानित

दिशा सदस्य सेवानिवृत शिक्षक चंद्रदेव मांझी को पासवान समाज करेगा सम्मानित

दिशा की बैठक में शामिल चंद्रदेव मांझी (फाइल फ़ोटो)

नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : पलामू जिले के पांडू प्रखण्ड के कुटमु गांव निवासी सेवानिवृत शिक्षक चंद्रदेव मांझी को भारत सरकार ने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) के सदस्य पद पर मनोनीत किया है। 27 सितंबर के बैठक में इन्होंने अपनी बातें भी डीसी के समक्ष रखा था। पदेन अध्यक्ष सांसद बीडी राम, विधायक आलोक चौरसिया व शशिभूषण मेहता समेत अन्य पदाधिकारी भी बैठक में मौजूद थे। इनके कार्यों को देखते हुए पासवान समाज ने 08 अक्टूबर 2023 को पूर्वाहन 11:00 बजे पेंशनर भवन, मेदिनीनगर में इन्हें सम्मानित करने का निर्णय लिया है।
पासवान समाज के मुख्य संरक्षक श्याम बिहारी मांझी, संरक्षक जयशंकर राम और संरक्षक नागेश्वर राम ने यह जानकारी दी है। इस बाबत दिशा सदस्य चंद्रदेव मांझी को भी सूचित कार दिया गया है।

0
0

RELATED LATEST NEWS

error: Content is protected !!