नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : नगर परिषद मुख्यालय स्थित डाकबंगला ग्राउंड में डिजनीलैंड मेला सह मीना बाजार का शुक्रवार संध्या में उदघाटन करने के पश्चात चालू हुआ। प्रदेश भाजपा नेता डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी उर्फ मुन्ना चंद्रवंशी के साथ विधायक के जिला प्रतिनिधि रामचंद्र यादव, निवर्तमान वार्ड पार्षद सुनील कुमार चौधरी व भाजपा नगर मंडल महिला मोर्चा अध्यक्ष किरण शर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काट कर मेला का उद्घाटन किया। डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने कहा कि विश्रामपुर में मेले के आयोजन से स्थानीय लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। खासकर स्कूली बच्चों को बड़े दिन की छुट्टी और आसन्न नववर्ष को लेकर भी मेले में भीड़-भाड़ बने रहने के आसार हैं। इस डिजनीलैंड विश्वकर्मा इंटरटेनमेंट के मालिक ज्वाला विश्वकर्मा ने कहा कि नये साल, क्रिसमस डे व मकर संक्रांति के मौके पर विश्रामपुर में मेला का आयोजन किया गया है। यह नववर्ष के पांच जनवारी तक चलेगा। संचालक रौशन विश्वकर्मा ने बताया कि इस मेले में ब्रेक डांस, टावर झुला, नौका झूला, ड्रैगन झूला, स्कार्पियो झूला, जंपिंग नागिन शो, मिक्की माउस सहित कई प्रकार के झूले के साथ खिलौने तथा मीना बाजार की व्यवस्था उपलब्ध है। इस मौके पर मेराज अहमद, इसरार हवारी, धर्मेंद्र कुमार, अर्चना देवी, रजनीश चंद्रवंशी, लोक गायक विजय विश्वकर्मा सहित कई स्थानीय लोग मौजूद थे।
Author: Shahid Alam
Editor