राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : प्रखण्ड क्षेत्र के कटैया पंचायत सचिवालय परिसर में गुरुवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन अंचलाधिकारी यामुन रविदास, आकांक्षी प्रखंड को आर्डिनेटर प्रणव कुमार सिंह, मुखिया फुलकुमारी देवी, जिप सदस्य मंजू देवी, पंसस शैलेन्द्र सिंह उर्फ शिलू सिंह ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों का अलग-अलग स्टाल लगाए गए थे। जहां सैंकड़ों लोगों ने कतारबद्ध होकर अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन दिया। वहीं कई मामलों का निष्पादन किया गया।अंचल अधिकारी यामुन रविदास ने ग्रामीणों से जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित होने की अपील की। सीओ ने आन द स्पॉट 15 लाभुकों को पेंशन के लिए स्वीकृति प्रदान करते हुए सर्टिफिकेट दिया। कार्यक्रम में सोना सोबरन योजना से धोती- साड़ी, कंबल, बिरसा सिंचाई योजना के तहत कूप निर्माण की स्वीकृति पत्र, विद्यार्थियों को साइकल हेतु राशि, स्कूल बैग,गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, जेएसएलपीएस से प्रदत्त सामुदायिक निवेश निधि योजना के तहत दो आजिविका सखी मंडल को 25-25 हजार रुपये का चेक,दस महिलाओं को विभिन्न पौधा सहित कई परिसंपत्तियां वितरित की गई।कार्यक्रम में पूर्व मुखिया अनिल सिंह, वार्ड सदस्य पुष्पा देवी,बीपीओ धर्मेन्द्र कुमार,नाजिर सह एमओ ब्रजेश कुमार, सीआई प्रगति प्रकाश,सहायक अभियंता शिवशंकर चौधरी, कौशल विकास प्रशिक्षक सिमरन कुमारी,अबुआ आवास योजना को आर्डिनेटर अजित कुमार, बीपीएम मुकेश कुमार, बीआरपी अनुज मिश्रा, प्रधानाध्यापक अभिलाषा कुमारी, संतोष गुप्ता, जितेंद्र कुमार सहित सैकड़ो ग्रामीण शामिल थे।
Author: Shahid Alam
Editor