Home » झारखंड » चतरा » जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने चतरा के विभिन्न बूथों के मतदाताओं के घर जाकर किया सुपर चेकिंग

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने चतरा के विभिन्न बूथों के मतदाताओं के घर जाकर किया सुपर चेकिंग 

चतरा डेस्क (मामून रशीद) : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह चतरा उपायुक्त अबू इमरान ने विशेष मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 के तहत चतरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न बूथों पर पहुंच सुपर चेकिंग किया। उन्होंने मतदान केंद्र संख्या-456, मतदान केंद्र संख्या-457 (सदर चौकी पश्चिमी) एवं अन्य बूथों के मतदाताओं के घर जाकर निरीक्षण किया। मतदान केंद्र संख्या-456 के मतदाता के घर पर जांच के दौरान पता चला कि उस घर से नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए दो फॉर्म-6 प्राप्त हुआ है। मौके पर उपस्थित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं प्रखंड पदाधिकारी को समय-समय पर पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा एवं निरीक्षण करने को भी कहा गया।

उन्होंने मतदान केंद्र से संबंधित मतदाताओं के घर जाकर एक-एक कर फार्म 6, 7, 8 से संबंधित जानकारी ली और आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि जितने भी नए मतदाता हैं। 18 वर्ष की आयु वाले अपना नाम मतदाता के रूप में पंजीकृत कराएं। सूची में आवश्यक रूप से शामिल करें। जिन व्यक्तियों की आयु 01 अप्रैल 2024, 1 जुलाई 2024 और 01 अक्टूबर 2024 को 18 वर्ष हो रही है, वे फॉर्म-6 (अग्रिम आवेदन) के रूप में आवेदन कर सकते हैं। उक्त अवसर पर निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी, चतरा सुरेंद्र उरांव, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी, चतरा हरिनाथ कुमार महतो सहित अन्य उपस्थित थे।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

पांकी में तरावीह की नमाज मुकम्मल, जश्ने मिलाद में बताया गया रमजान व कुरआन की फ़ज़ीलत

पलामू डेस्क : पांकी प्रखंड मुख्यालय के मस्जिद चौक स्थित अहले सुन्नत जामा मस्जिद में तरावीह की नमाज मुकम्मल हुई।

error: Content is protected !!