चतरा डेस्क : आगामी दिनांक 01 जनवरी 2024 को अर्हता तिथि मानते हुए 27 नवम्बर 2023 से 09 दिसम्बर 2023 तक जिले भर में विशेष संक्षिप्त मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 चलाया जा रहा है। इसे लेकर आज उत्तरी छोटानागपुर प्रमण्डल के आयुक्त सह मतदाता सूची प्रेक्षक सुमन कैथरीन किस्पोट्टा अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक करने हेतु चतरा परिसदन भवन पहुंची। आयुक्त के आगमन पर उन्हे गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उक्त मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चतरा अबु इमरान ने उन्हे पौधा भेंट कर स्वागत किया। तत्पश्चात परिसदन भवन के सभा कक्ष में बैठक की कार्यवाही प्रारंभ की गई।
बैठक में विशेष संक्षिप्त मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 की की गई समीक्षा
बैठक में 27 नवम्बर 2023 से 09 दिसम्बर 2023 तक चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम का बिन्दुवार समीक्षा किया। समीक्षा के क्रम में बिरहोर परिवारों का मतदाता सूची में पंजीकरण, न्यून गुणवत्ता फोटो एवं ब्लैक एण्ड वाईट व ब्लर फोटो रिप्लेस करने, ईआरओ नेट पर इंट्री कार्य, 80 प्लस आयु वर्ग के मतदाताओं का चिन्हित कार्य, दिव्यांग मतदाता, फार्म 6, 7 एवं 8 प्राप्त करने से संबंधित कार्यों की भी विस्तृत जानकारी ली गई। उप निर्वाचन पदाधिकारी अरूण कुमार एक्का ने न्यून गुणवत्ता फोटो एवं ब्लैक एण्ड वाईट व ब्लर फोटो रिप्लेस को लेकर जानकारी दिया कि मतदाता सूची से इन फोटो को रिप्लेस करने के लिए जिले भर में विशेष अभियान चलाया गया है और इसका परिणाम भी यह है कि फोटो रिप्लेस का कार्य लगभग शत-प्रतिशत पूर्ण होने की ओर है। बूथ पर बीएलओ एवं सुपरवाईजर द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रखण्डवार समीक्षा की गई। आयुक्त ने सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को बीएलओ एवं सुपरवाईजर के कार्यों का मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया और कहा अपने स्तर से अपने अपने प्रखण्ड क्षेत्र में आने वाले बूथों का औचक निरीक्षण करें और किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो उसमे समय रहते सुधार कर लिया जाय। साथ ही कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 की अंतिम तिथि 09 दिसम्बर 2023 तक निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशों का अनुपालन ईमानदारीपूर्वक करते हुए शत-प्रतिशत प्राप्त लक्ष्य को पूर्ण करें। जिन प्रखण्ड की प्रगति लक्ष्य के अनुरूप कम देखी गई, उस पर उन्होंने संबंधित अधिकारी को और भी मेहनत और लगन से लक्ष्य को प्राप्त करने का निर्देश दिया।
बैठक में कौन-कौन रहे मौजूद
उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी सह डीआरडीए निदेशक अरूण कुमार एक्का, जिला निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमण्डल पदाधिकारी चतरा सुरेन्द्र उरांव, जिला निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमण्डल पदाधिकारी सिमरिया सुधीर कुमार दास, सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।
आयुक्त ने “आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वारा” कार्यक्रम का किया उद्घाटन
बैठक के उपरांत आयुक्त सह मतदाता सूची प्रेक्षक सुमन कैथरीन किस्पोट्टा ने चतरा प्रखण्ड के मोकतमा पंचायत के ग्राम मोकतमा में राजकीय मध्य विद्यालय मोकतमा में संचालित बूथ पर पहुंच बीएलओ एवं सुपरवाईजर द्वारा मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके पश्चात मोकतमा पंचायत में आयोजित “आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वारा” कार्यक्रम में पहुंच द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और लाभुकों के बीच योजनाओं के स्वीकृति पत्र का भी वितरण किया।
Author: Shahid Alam
Editor