Home » झारखंड » पलामू » पलामू : अवैध ईट भट्ठा को डीएमओ ने किया ध्वस्त, एक लाख कच्चा ईट जब्त

पलामू : अवैध ईट भट्ठा को डीएमओ ने किया ध्वस्त, एक लाख कच्चा ईट जब्त

पलामू डेस्क : जिले में अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन के रोकथाम को लेकर उपायुक्त शशि रंजन द्वारा दिए गए निर्देश के मद्देनजर सोमवार को जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार द्वारा सतबरवा पहुंच कर पुनः अवैध ईट भट्टा संचालन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। डीएमओ के द्वारा सतबरवा थाना क्षेत्र के धमधमवा (पोलपोल) टोला में अवैध रूप से संचालित हो रहे जीएमपी ब्रीक्स नामक चंलत चिमनी ईट भट्ठा को ध्वस्त किया गया। इस दौरान उन्होंने एक लाख कच्चा ईट को भी जब्त कर लिया। साथ ही ईट भट्ठा संचालक करने वाले चैनपुर के प्रिंस सिंह व प्रिंस सिंह के पार्टनर मेदिनीनगर निवासी ज्ञान नंदन सिंह पर सतबरवा थाना में प्राथमिकी दर्ज करवायी है।
अवैध माइनिंग करने वालों के विरुद्ध होगी कारवाई : डीसी 
उपायुक्त शशि रंजन ने स्पष्ट कहा है कि जिले में कहीं भी किसी कीमत पर अवैध खनन,भंडारण या परिवहन को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने डीएमओ को अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन पर पूरी तरह से निगरानी रखने एवं अवैध कारोबारियों पर लगातार कार्रवाई करने की बात कही है। इधर जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने कहा कि उपायुक्त शशि रंजन के निर्देश के आलोक में अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है एवं नियम विरूद्ध कार्य करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने आमजनों से भी जिले में कहीं हो रहे अवैध खनन की सूचना देने की अपील की है।
Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

error: Content is protected !!