आजाद दर्पण डेस्क : बिहार के मधुबनी जिले से एक बड़े सड़क हादसे की खबर सामने आई है। मधुबनी जिले के फुलपरास थाना क्षेत्र में मधेपुरा जिले के डीएम की अनियंत्रित कार ने मां-बेटी समेत पांच लोगों को राउंड दिया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं इस दुर्घटना में दो लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पूरी घटना मधुबनी जिले के फुलपरास थाना क्षेत्र के पुरवारी टोला के पास की है। मौके पर आक्रोशित लोगों की भीड़ को देखते हुए मधेपुरा डीएम व उनके चालक को हटा लिया गया है।
कैसे हुआ हादसा
घटना के संबंध में मिल जानकारी के अनुसार मधेपुरा डीएम की कार (बीआर 43 ई-0005) पटना से मधेपुरा की ओर जा रही थी। कार में मधेपुरा डीएम विजय प्रकाश मीणा स्वयं भी सवार थे। सुबह करीब 8:30 बजे कर जैसे ही फुलपरास थाना क्षेत्र के पुरवारा टोला के पास पहुंची, कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। अनियंत्रित कार ने सड़क की रंगाई का काम कर रहे मजदूरों को अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद कार सड़क किनारे चल रहे एक मां व उसकी बेटी को भी अपनी चपेट में ले लिया। दुर्घटना में फुलपरास थाना क्षेत्र के ही रहने वाली मां-बेटी समेत तीन की मौत हो गई।
आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
दुर्घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय ग्रामीणों ने एनएच-57 जाम कर हंगामा कर दिया। आक्रोशित लोगों की भीड़ को देखते हुए तत्काल घटनास्थल से डीएम को हटा लिया गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने डीएम की दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी में भी तोड़फोड़ किया है। वहीं मधुबनी डीएम के निर्देश के बाद मधेपुरा डीएम की गाड़ी को भी घटनास्थल से हटा लिया गया है। इधर मधुबनी डीएम अरविन्द कुमार ने कहा कि पूरा मामला संवेदनशील है। मामले की पूरी जानकारी लेने के बाद ही किसी तरह का ब्यान जारी किया जाएगा।
Author: Shahid Alam
Editor