पटना डेस्क : राजधानी पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र में दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। ससुराल वालों ने नवविवाहिता की हत्या कर लाश को गड्ढा कर दफना दिया और इसके बाद मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बरामद किया और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। घटना पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र के महमदा गांव की है। मृतका की पहचान आरती के रूप में हुई है।
क्या है पूरा मामला
घटना के संबंध में मृतका आरती के मायके के परिजनों ने बताया कि गत् वर्ष आरती की शादी महमदा गांव निवासी अमित पासवान से हुई थी। शादी के बाद से ही दहेज के लिए अमित पासवान लगातार आरती को प्रताड़ित करता था और पैसे की मांग करता था। गत् 18 अक्टूबर की रात में ससुराल के लोगों ने मायके वालों को आरती के गायब होने की सूचना दी। सूचना मिलने के बाद सुबह में यानि कि 19 अक्टूबर को आरती की मां अपने परिजनों के साथ महमदा गांव पहुंची तो बेटी के ससुराल पर ताला लगा पाया। मां ने अन्य परिजनों के साथ मिलकर आरती की काफी खोजबीन की। लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला। बेटी का पता नहीं चलने पर आरती के परिजनों ने गौरीचक थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी।
नदी के किनारे गड्ढे से हुआ शव बरामद
रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि मीरहाजी चक गांव से उत्तर दरधा नदी के किनारे करीब 4 फीट गड्ढे में एक शव है। इसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक, सदर पटना स्वीटी शेहरावत वह कार्यपालक दंडाधिकारी, पटना सिटी मंजू कुमारी मौके पर पहुंची। पुलिस ने गांव वालों की मदद से शव को गड्ढे से निकला। शव की पहचान आरती के परिजनों ने आरती के रूप में की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिक की दर्ज कराया है। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।

Author: Shahid Alam
Editor