Home » झारखंड » पलामू » पलामू : विश्रामपुर वूशु एसोसिएशन अध्यक्ष बने डॉ. ईश्वर सागर चंद्रवंशी

पलामू : विश्रामपुर वूशु एसोसिएशन अध्यक्ष बने डॉ. ईश्वर सागर चंद्रवंशी

नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : पलामू जिले विश्रामपुर नगर परिषद अंतर्गत वार्ड-18 के नावाडीहकला स्थित रामचन्द्र चंद्रवंशी विश्वविधालय सभागार में खेलो इण्डिया-खेलो झारखण्ड के राष्ट्रीय प्रशिक्षक डॉ. अज्जो सिद्दीकी ने डॉ. ईश्वर सागर चन्द्रवंशी उर्फ मुन्ना चन्द्रवंशी को विश्रामपुर वुशू एसोशियशन का संबद्धता पत्र दिया। साथ ही उन्हें विश्रामपुर वूशु एसोसिएशन का अध्यक्ष बनाया गया। इस अवसर डॉ. ईश्वर सागर चन्द्रवंशी ने कहा की हमारा प्रयास होगा कि वुशू मार्शल आर्ट खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण दिया जाए ताकि वे राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर तक अपना सर्वोत्तम प्रदर्शन करें। समाज में बढ़ रहे अपराध को देखते हुऐ आत्मा रक्षा के लिए विधार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ कराटे और बाक्सिंग का भी प्रशिक्षण दिया जायेगा। इससे लोग आत्मारक्षा तो कर ही सकते हैं, साथ ही इससे बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास भी होता है।

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

पांकी में तरावीह की नमाज मुकम्मल, जश्ने मिलाद में बताया गया रमजान व कुरआन की फ़ज़ीलत

पलामू डेस्क : पांकी प्रखंड मुख्यालय के मस्जिद चौक स्थित अहले सुन्नत जामा मस्जिद में तरावीह की नमाज मुकम्मल हुई।

error: Content is protected !!