Home » झारखंड » पश्चिमी सिंहभूम » शराब के नशे में कार चालक चार लोगों को रौंद कर हुआ फरार, दो की हालत गंभीर

शराब के नशे में कार चालक चार लोगों को रौंद कर हुआ फरार, दो की हालत गंभीर

पश्चिमी सिंहभूम डेस्क : जिले के चक्रधरपुर शहर के शहीद भगत सिंह चौक पर तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने चार लोगों को रौंद दिया। घटना के बाद कार चालक कार लेकर फरार हो गया। दुर्घटना के बाद सभी को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। दो की हालत गंभीर है।

कैसे घटी घटना

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शीतला माता मंदिर निवासी, प्रमोद कुमार, चांदमारी निवासी सेराज खान, शांति नगर निवासी हार्दिक कुमार तथा पुरानी रांची रोड निवासी चंचल कुमार भगत सिंह चौक के पास सड़क के किनारे पैदल चल रहे थे। इसी दौरान रांची से चाईबासा को ओर जा रही तेज रफ्तार और अनियंत्रित कार ने सभी को अपनी चपेट में लेकर रौंद दिया। हादसे के बाद आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल, चक्रधरपुर पहुंचाया गया, जहां गंभीर रूप से घायल चंचल कुमार व सेराज खान को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।

शराब के नशे में थे कार सवार

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार चालक व कार में सवार अन्य लोग शराब के नशे में थे। हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों ने कार चालक को पकड़ने की कोशिश की। लेकिन कार चालक कार लेकर भागने में सफल रहा। हादसे के दौरान कार का नंबर प्लेट घटनास्थल पर गिर गया था, जिस पर पश्चिम बंगाल का नंबर (डबल्यूबी 16 एफ-4970) अंकित है। पुलिस ने नमबा प्लेट जब्त कर हादसे की छानबीन शुरू कर दिया है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

पांकी में तरावीह की नमाज मुकम्मल, जश्ने मिलाद में बताया गया रमजान व कुरआन की फ़ज़ीलत

पलामू डेस्क : पांकी प्रखंड मुख्यालय के मस्जिद चौक स्थित अहले सुन्नत जामा मस्जिद में तरावीह की नमाज मुकम्मल हुई।

error: Content is protected !!