Home » झारखंड » पलामू » मंदिर में घुस कर शराबी युवक ने जमकर मचाया उत्पात, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मंदिर में घुस कर शराबी युवक ने जमकर मचाया उत्पात, पुलिस  ने किया गिरफ्तार

पलामू  डेस्क : जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र से एक शराबी युवक द्वारा मंदिर में घुसकर उत्पात मचाने का मामला प्रकाश में आया है। शराबी युवक की पहचान गांव के ही रामजी विश्वकर्मा के 30 वर्षीय पुत्र शिशुपाल विश्वकर्मा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। घटना हैदरनगर थाना क्षेत्र के चौकड़ी गांव की है।

क्या है पूरा मामला

हैदरनगर थाना क्षेत्र के चौकड़ी गांव स्थित सर्वेश्वरी देवी धाम मंदिर परिसर में बुधवार की रात 10:00 बजे गांव के ही शराबी युवक शिशुपाल विश्वकर्मा चाहरदीवारी फांदकर घुस गया। मंदिर परिसर के कमरे में सो रहे समिति के सचिव सचिदानंद पाठक के साथ दुर्व्यवहार व हाथापाई की । उनके कमरे व रसोई में समानों को भी तोड़ दिया। इस संबंध में सचिव सचिदानंद सिंह ने बताया कि वे मंदिर परिसर में स्थायी रूप में रहते हैं । बुधवार की रात में मुख्य द्वार का ताला लगाकर वे अपने कमरे में सोने चले गये । रात्रि करीब 10:00 बजे एक युवक चाहरदीवारी लांघकर अंदर घुसा और गाली-गलौज करना शुरु कर दिया। आवाज सुन कमरे से बाहर आने पर उनके साथ हाथापाई भी शुरु कर दी। मंदिर प्रागंण में ही दुर्गा पूजा को लेकर स्थापित होने वाली प्रतिमा को भी ढूंढने लगा, किन्तु वहां तक युवक नहीं पहुंच सका। इसके बाद वह एक कमरे में रखे दान व चंदा के करीब 20 हजार रूपये से उपर की राशि लेकर भाग गया। सुबह में ग्रामीणों को जब घटना की सूचना मिली तो लोगों ने एकजुट होकर कारवाई की मांग की। सूचना पर थाना प्रभारी आजाद अंसारी के नेतृत्व में पुलिस बल घटनास्थल पहुंचकर और विस्तृत जानकारी लेने के बाद आरोपी युवक की धर-पकड़ के लिए छापामारी शुरु कर दिया। पुलिस ने गुरुवार की शाम में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

Mahboob Alam
Author: Mahboob Alam

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!