पलामू डेस्क : जिले के उपायुक्त शशि रंजन के निर्देश पर सोमवार को जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रीति किस्कु ने सभी एमओ व सहायक गोदाम प्रबंधक संग उप विकास आयुक्त के सभागार में बैठक कर आपूर्ति विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। सर्वप्रथम उन्होंने जनवरी-2024 अंतर्गत एनएफएसए व सितंबर-2023 के आवंटन के अनुरूप चना दाल के वितरण की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने ग्रीन राशन कार्ड के तहत कार्डधारी के बीच खाद्यान्नों का वितरण ससमय करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि पीवीटीजी डाकिया योजना अंतर्गत पीवीटीजी समूह के लाभुकों के बीच खाद्यान्नों के वितरण में कहीं कोई गड़बड़ी न हो यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
सप्ताह में कम से कम दो दिन अपने प्रखण्ड मुख्यालय में उपस्थित रहें एमओ : डीएसओ
जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रीति किस्कु ने सभी एमओ को कम से कम दो दिन प्रखंड मुख्यालय में उपस्थित रहने के निर्देश दिया। साथ ही उपस्थित रहने वाले तिथि को संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ साझा करने के भी निर्देश दिया। उन्होंने सभी एमओ को 5-5 जन वितरण प्रणाली दुकानदारों का औचक रूप से निरीक्षण करने का भी निर्देश दिया। वहीं उन्होंने आमजनों से प्राप्त शिकायतों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश सभी एमओ को दिया।
Author: Shahid Alam
Editor