राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : पलामू जिला परिवहन पदाधिकारी अनवर हुसैन ने सोमवार को हरिहरगंज थाना के समीप एनएच-98 इंटरस्टेट चेक पोस्ट पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान करीब डेढ़ दर्जन दो पहिया वाहनों को जांच के दौरान विभिन्न कमियां पाये जाने पर जब्त कर हरिहरगंज थाना को सुपुर्द किया। वही कुछ दुपहिया वाहन के मालिकों द्वारा मौके पर ही जुर्माना भरकर चालान कटवाया। डीटीओ ने कहा कि वाहन जांच अभियान आगे भी जारी रहेगा। इस अभियान में हरिहरगंज थाना के पुलिस बल शामिल थे।
Author: Shahid Alam
Editor