Home » राज्य » बिहार » दहेजलोभियों की दरिंदगी : पीड़िता की पिटाई के कारण पेट में मर गया बच्चा, फट गया कान का पर्दा

दहेजलोभियों की दरिंदगी : पीड़िता की पिटाई के कारण पेट में मर गया बच्चा, फट गया कान का पर्दा

आज़ाद दर्पण डेस्क : दहेज रूपी नासूर आज समाज के हर तबके को बर्बाद कर रहा है। आज के दौर में बेटियों की जिंदगी दहेज लोभियों द्वारा नरक बना दी जा रही है। इसका ताजा उदाहरण गोड्डा जिले के हनवारा थाना क्षेत्र के नरैनी गांव निवासी मोहम्मद नसीमुद्दीन की बेटी रेहाना खातून है। दहेजलोभी ससुराल वालों ने गर्भावस्था में भी पीड़िता को नहीं बख्शा और उसकी पिटाई की। पिटाई के कारण पेट में पल रहा उसका बच्चा तक मर गया। पति व ससुराल वालों ने उसकी पूरी जिंदगी नरक बना दी है।

क्या है पूरा मामला

गोड्डा जिले के हनवारा थाना क्षेत्र के नरैनी गांव के निवासी मोहम्मद नसीमुद्दीन की बेटी रेहाना खातून (22 वर्ष) की शादी तीन वर्ष पूर्व बिहार के बांका जिला के सन्हौला थाना क्षेत्र के चकनत्थु गांव निवासी मोहम्मद परवेज से हुई थी। दहेज के कारण रेहाना के साथ पति व ससुराल वाले अक्सर मार-पीट करते हैं। गत मंगलवार को ससुराल वालों ने रेहाना खातून की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसके शरीर पर छाले पड़ गए। पीड़िता ने किसी तरह छिप-छिपाकर अपने पिता को पूरी घटना की जानकारी दी। बेटी के साथ मारपीट की घटना की सुनकर वह अपने बेटे को लेकर बेटी के ससुराल चकनत्थु पहुंचे। वहां से किसी प्रकार अपनी बेटी को साथ लेकर नरैनी का वापस लौटे। पिटाई से बेहाल बेटी का इलाज पिता नसीमुद्दीन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, महागामा में करवाया।

मारपीट के कारण मर गया था गर्भ में पल रहा बच्चा 

पीड़िता के पिता मोहम्मद नसीमुद्दीन ने बताया कि पति व सास-ससुर बेटी को पांच लाख रुपये लाने को कहते हैं। चूंकि मैं मजदूरी कर किसी तरह गुजर-बसर करता हूं। ऐसे में मैं पांच लाख रुपये देने में सक्षम नहीं हूं। पैसे नहीं देने के कारण बेटी के साथ उसके पति व सास-ससुर अक्सर मारपीट करते हैं। गत अपैल 2023 में पति व सास-ससुर ने गर्भावस्था में भी बेटी की पिटाई की थी, जिससे उसके पेट में पल रहा बच्चा भी मार गया था। उसके बाद उसका इलाज भी नहीं कराया। जब बेटी ने पेट में दर्द होने की बात मुझे बताई तो मैंने भागलपुर से मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सर्जरी कर मृत बच्चा निकाला गया। इस घटना के पूर्व भी पिटाई के कारण बेटी के कान का पर्दा तक फट गया है। अब उसे कम सुनाई देता है। चिकित्सकों ने बताया है कि कान के पास चोट लगने के कारण कान डैमेज हुआ है।

नहीं दर्ज हुई प्राथमिकी

नसीमुद्दीन जब पीड़िता के पिता हनवारा थाना में मामला दर्ज कराने पहुंचे, तो हनवारा थाना में मामला दर्ज करने से मना कर दिया गया। थाना में बताया गया कि सन्हौला थाना क्षेत्र की घटना है। वहीं जाकर प्रााथमिकी दर्ज कराओ।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

पांकी में तरावीह की नमाज मुकम्मल, जश्ने मिलाद में बताया गया रमजान व कुरआन की फ़ज़ीलत

पलामू डेस्क : पांकी प्रखंड मुख्यालय के मस्जिद चौक स्थित अहले सुन्नत जामा मस्जिद में तरावीह की नमाज मुकम्मल हुई।

error: Content is protected !!