रामगढ़ डेस्क : जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। रजरप्पा थाना क्षेत्र के चितरपुर के सोंढ़ गांव के पास के एनएच-23 पर एक तेज रफ्तार बोलेरो ने सड़क के किनारे खड़े ट्रक को जबरदस्त टक्कर मार दिया, जिससे एक महिला व एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य व्यक्ति की मौत इलाज के लिए रिम्स, रांची ले जाने के क्रम में हो गई। घटना बुधवार अहले सुबह करीब 4:00 बजे की है। हादसे में चार लोग घायल भी हुए हैं।
कोहरे के कारण हुआ हादसा
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रामगढ़ के चेतार गांव से 10 लोग बोलेरो में सवार होकर गिरिडीह जिले के पारसनाथ पहाड़ियों पर घूमने जा रहे थे। सुबह कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम थी, जिसके कारण बोलरो चालक को सड़क किनारे खड़ा ट्रक नहीं दिखा और तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर ट्रक से हो गई। हादसे के बाद एक महिला व बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति ने रिम्स, रांची ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद रजरप्पा थाना प्रभारी संजय कुमार नायक ने दल-बल के साथ मौके पर पहुंच कर सभी को ग्रामीणों की मदद से बोलेरो से बाहर निकलवा कर अस्पताल भेजवाया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Author: Shahid Alam
Editor