गौरी शंकर सिंह, छत्तरपुर : पलामू जिले से कलयुगी बेटे द्वारा पिता की हत्या करने का मामला सामने आया है। जिले के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के रतनाग में एक बेटे ने अपने पिता की गोली मार कर हत्या कर दी है। घटना को अंजाम देने के बाद बेटा फरार हो गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की छानबीन कर रही है।
अबुआ आवास के कारण बेटे ने ले ली पिता की जान
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पलामू के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के रतनाग गांव में कृष्ण सिंह नामक व्यक्ति का अबुआ आवास स्वीकृत हुआ था। आवास को लेकर कृष्ण सिंह के बड़े बेटे और छोटे बेटे में विवाद था। कृष्ण सिंह बड़े बेटे के पक्ष में था और उसी की जमीन में आवास बनाने की तैयारी कर रहा था। जबकि छोटा बेटा अपनी जमीन में आवास बनाने की बात बोल रहा था। इसी बात को लेकर कृष्ण सिंह का अपने छोटे बेटे सूरज के साथ विवाद चल रहा था। ग्रामीणों के अनुसार इसी विवाद में पिता और बेटे के बीच बहस हुई थी। बहस के दौरान छोटे बेटे ने घर में रखे भरठुआ बंदूक से पिता को गोली मार दी। गोली लगने के बाद पिता कृष्ण सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गोली मारने का आरोपी बेटा फरार हो गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद नौडीहा बाजार थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन कर रहें है।
जबरदस्त मुनाफे वाली कंपनी से जुड़ने का मौका। जिला व ब्लॉक लेवल पर डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेकर कम्पनी से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें।
जबरदस्त मुनाफे वाली कंपनी से जुड़ने का मौका। जिला व ब्लॉक लेवल पर डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेकर कम्पनी से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें।
क्या कहना है एसडीपीओ का
छत्तरपुर एसडीपीओ नौशाद आलम ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस पूरे मामले में छानबीन कर रही है और आरोपी बेटे के खिलाफ अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच, मेदिनीनगर भेज दिया गया है।
Author: Shahid Alam
Editor