रामगढ़ डेस्क : जिले के भदानीनगर थाना क्षेत्र से सगे बाप और सौतेल मां द्वारा बेटी की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना भदानीनगर थाना क्षेत्र के चिकोर गांव की है। बेटी के नाम पर फिक्स्ड डिपॉजिट के 12 लाख रुपये हड़पने की नीयत से सगे पिता व सौतेली मां ने मिलकर बेटी खुशी कुमारी की पहले गला दबाकर हत्या कर दी, फिर फंदे से शव को लटका कर आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया। वैसे तो घटना 13 जनवरी की है। 13 जनवरी को खुशी कुमारी का शव घर के कमरे में फंदे से लटका हुआ पाया गया था। इस मामले को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की जा रही थी। लेकिन भाई के आरोप के बाद पुलिस ने सोमवार को खुशी के पिता सुनील महतो और सौतेली मां पूनम देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मार्च में खुशी को मिलनेवाला था फिक्स डिपॉजिट का 12 लाख
मृतका खुशी कुमारी के भाई यशवंत ने बताया कि उसके दादा चेतलाल महतो ने खुशी की शादी के लिए बहन खुशी कुमारी के नाम से बैंक खाते में 6 लाख रुपये फिक्स डिपॉजिट किया था। मार्च में फिक्स डिपॉजिट की अवधि पूरी होने वाली थी और उस 6 लाख रुपये के बदले में खुशी को 12 लाख रुपये मिलने वाले थे। पिता व सौतेली मां की नजर खुशी के इसी पैसे पर थीं। उस फिक्स डिपॉजिट में नॉमिनी पिता सुनील महतो थे। यशवंत ने आरोप लगाया उक्त पैसे के लिए पिता व सौतेली मां हमेशा खुशी को प्रताड़ित करते थे। वे चाहते थे कि खुशी अपनी मर्जी से सारा पैसा उन्हें दे दें। लेकिन खुशी इस के लिए तैयार नहीं थी।
ग्रामीणों ने आरोपी पिता व सौतेली मां की गिरफ़्तारी की मांग को लेकर किया थाने का घेराव
मृतका के भाई यशवंत ने आरोप लगाया है कि चूंकि खुशी पैसे देने को राजी नहीं थी। ऐसे में पिता व सौतेली मां ने मिलकर साजिश करते हुए पहले खुशी की गला दबाकर हत्या कर दी। उसके बाद घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया। इस संबंध में भाई के बयान पर कि खुशी के सगे पिता सुनील महतो वह सौतेली मां पूनम देवी के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है। घटना के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश था। आक्रोशित ग्रामीणों ने परिजनों के साथ सोमवार को आरोपी पिता व सौतेली मां की गिरफ़्तारी की मांग को लेकर भदानीनगर थाने का घेराव किया। तीन घंटे घेराव के बाद एसडीपीओ वीरेंद्र चौधरी मौके पर पहुंचे, जिसके बाद आरोपी पिता व सौतेली मां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
Author: Shahid Alam
Editor