Home » झारखंड » पलामू » पांकी में धूमधाम से मनाया जा रहा है दुर्गापूजा महोत्सव, प्रमुख ने विभिन्न पूजा पंडालों का किया उद्घाटन

पांकी में धूमधाम से मनाया जा रहा है दुर्गापूजा महोत्सव, प्रमुख ने विभिन्न पूजा पंडालों का किया उद्घाटन

पलामू डेस्क : पूरे प्रखंड क्षेत्र में दुर्गा पूजा बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। प्रखंड मुख्यालय के साथ-साथ मंगलपुर, करार, कोनवाई, महुगाई, बोरोदिरी, द्वारिका, ताल, लोहरसी, पगार, नौडीहा बहेरा सहित कई गांव में आकर्षक पूजा पंडालों में दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन किया गया है। शनिवार को नवरात्र के सप्तमी के दिन मंगलपुर व करार समेत विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों के पट खुले और मां अम्बे ने भक्तों को दर्शन दिया। पट खुलते ही पंडालों में श्रद्धालुओं कि भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालु मां दुर्गा की पूजा आराधना में लीन हो गए।

पांकी प्रमुख पंचम प्रसाद ने प्रखंड के मंगलपुर व करार स्थित दुर्गा पूजा पंडाल में फीता काटकर पंडाल का पट खोला। मौके पर उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा अर्थात दशहरा बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। श्रीराम के रावण पर विजय के प्रसंग से हमें आज भी आसुरी शक्तियों पर विजय की प्रेरणा मिलती है उन्होंने कहा कि पर्व हर्षोल्लास से मनाने की चीज है। हमें इसे हर्षोल्लास के साथ-साथ आपसी सद्भावना के साथ मनाना चाहिए। प्रमुख ने पांकी मुख्यालय स्थित श्रीराम जानकी मंदिर में भी दीप प्रज्जवलित कर पट खोला। मौके पर प्रखंड बीससूत्री अध्यक्ष मनोज सिंह, पांकी सीओ सह बीडीओ राज कुंवर सिंह, थाना प्रभारी उपेंद्र नारायण सिंह, उपप्रमुख अमित कुमार चौहान, करार पंचायत की मुखिया मीना देवी, भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश प्रवक्ता लवली गुप्ता, बबलू सिंह, गुड्डू गुप्ता, उमेश कुमार, चंदन कुमार, रवीद्र साव, राकेश कुमार गुप्ता उर्फ छोटू, पप्पू यादव, अखिलेश प्रसाद गुप्ता, अनूप गुप्ता, सोनू कुमार, विष्णु प्रसाद सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!