नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : दो दशक से नगर परिषद में दुर्गापूजा आयोजन में विशिष्ट पहचान बनाए व्यापार संघ रेहला इस वर्ष शारदीय नवरात्र शुरू होने के एक पखवाड़ा पूर्व ही रेहला बजरंग चौक रोड में दुर्गापूजा आयोजन के नए स्थल पर पंडाल बनाने के कार्य में पूरे मनयोग से जुट गया है। लगातार हो रही वर्षा के बावजूद समय पूर्व पंडाल निर्माण को लेकर कारीगर जुटे हुए हैं। इस बार दो लाख खर्च कर जूनागढ़ की देवी मंदिर के तर्ज पर रंग-बिरंगे कपड़े से भव्य वाटर प्रूफ पूजा पंडालबनाया जा रहा है। वहीं एक बार फिर अध्यक्ष पद के दायित्व संभाले पंकज गुप्ता, यूथ टीम के साथ पूजा आयोजन को यादगार बनाने में पूरे मनयोग से लग गए हैं। बाकी पुरानी दुर्गापूजा टीम का ही पुनर्गठन कर यूथ ब्रिगेड के कंधे पर इस बार दुर्गापूजा का भार दिया गया है। वहीं रेहलावासी व्यवसायी वर्ग और सक्षम धर्मप्रेमी से भव्य दुर्गापूजा आयोजन के लिए आर्थिक सहयोग की अपील पूजा कमिटी ने किया है।
जूनागढ़ के देवी मंदिर के तर्ज पर बनेगा रेहला के व्यापार संघ का दुर्गापूजा पंडाल
RELATED LATEST NEWS
Top Headlines
मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण
06/01/2025
2:20 pm
आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते