राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : पलामू के हरिहरगंज शहर के दुर्गा मंदिर प्रांगण में बने नवयुवक सांस्कृतिक समिति द्वारा निर्मित पूजा पंडाल का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक कमलेश कुमार सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि धार्मिक अनुष्ठान से इलाके में समृद्धि आती है। दशहरा असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है। इससे हमें आसूरी शक्तियों पर विजय पाने प्रेरणा मिलती है। विधायक ने हरिहरगंज दुर्गा मंदिर जीर्णोद्धार के लिए दो लाख पचास हजार रुपया सहयोग राशि देने की घोषणा की। इसके अलावा विधायक ने सुलतानी गांव में निर्मित पूजा पंडाल का उद्घाटन करने के साथ ही तेंदुआ, रामपुर, बेलौदर, खाप कटैया कई पूजा पंडाल में जाकर माथा टेका और क्षेत्र में अमन चैन के लिए मां दुर्गा से प्रार्थना किया। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि अजीत सिंह, एनसीपी प्रदेश उपाध्यक्ष अखिलेश मेहता, प्रखंड अध्यक्ष मनीष सिंह, जिला सचिव अजय सिंह, मुखिया सरोज कुशवाहा, प्रखंड उपाध्यक्ष उदय सिंह, डॉ प्रमोद कुमार के अलावे फुटूक कुमार सिंह, विकाश सिंह, रॉबर्ट गुप्ता, भोला गुप्ता, ओमप्रकाश शौंडिक, सिंकू सिंह, सिंटू सिंह, संजीव सिंह, निरंजन सिंह, अंकुर सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
Author: Shahid Alam
Editor