रांची डेस्क : प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने समन जारी कर मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक श्रीवास्तव उर्फ पिंटू, साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबी विनोद सिंह तथा बिहार के कटोरिया के पूर्व विधायक राजकिशोर यादव उर्फ पप्पू यादव को समन जारी कर पूछ्ताछ के लिए बुलाया है। उल्लेखनीय है कि ईडी ने समन जारी कर सभी को अलग-अलग दिन पूछ्ताछ के लिए ईडी कार्यालय बुलाया है।
जानें, ईडी ने कब किसे बुलाया
ईडी ने समन जारी कर सबसे पहले बिहार के कटोरिया विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक राजकिशोर यादव उर्फ पप्पू यादव को 9 जनवरी को ईडी कार्यालय में पूछ्ताछ के लिए बुलाया है। बुधवार को पूर्व विधायक के घर, होटल व अन्य ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की थी। वहीं साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव को ईडी ने पूछ्ताछ के लिए 11 जनवरी को बुलाया है, जबकि मुख्यमंत्री के करीबी विनोद सिंह को ईडी ने 15 जनवरी को बुलाया है। सबसे आखिर में ईडी ने मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक श्रीवास्तव पिंटू को समन जारी कर 16 जनवरी को ईडी कार्यालय पूछ्ताछ के लिए बुलाया है।
बुधवार को हुई थी ताबड़-तोड़ छापामारी
बुधवार की सुबह 7:00 बजे ईडी ने 1250 करोड़ के अवैध खनन व ईडी के गवाह विजय हांसदा को प्रभावित करने के मामले को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक श्रीवास्तव उर्फ पिंटू, साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव, मुख्यमंत्री के करीबी विनोद सिंह, डीएसपी राजेंद्र दुबे, खनन व्यवसायी खुदानिया बंधु, कोलकाता के व्यवसायी अभय सरावगी, बिहार के कटोरिया के पूर्व विधायक राजकिशोर यादव पप्पू यादव, रोशन सिंह तथा बिरसा मुंडा जेल के जमादार अवधेश कुमार के घर व अन्य ठिकानों पर छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान ईडी को इन लोगों द्वारा सेल कंपनियों के माध्यम से निवेश करने तथा संदेहास्पद वित्तीय लेनदेन का साक्ष्य मिला था, जिसे लेकर अब इन्हें समन भेजकर पूछ्ताछ के लिए बुलाया गया है।
Author: Shahid Alam
Editor