Home » राज्य » दिल्ली एनसीआर » ED ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भेजा समन , दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में 2 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया

ED ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भेजा समन , दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में 2 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया

आज़ाद दर्पण डेस्क : दिल्ली की नई शराब नीति से जुड़े मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नोटिस भेजा गया है. ईडी ने सोमवार (30 अक्टूबर) को नोटिस जारी करते हुए उन्हें आगामी 2 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है। इससे पहले सोमवार को ही दिल्ली शराब नीति मामले में जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे आम आदमी पार्टी की सरकार के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को बड़ा झटका लगा था. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें बेल देने से इनकार कर दिया था।

AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की नई शराब नीति से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए नोटिस भेजा गया है. इससे पहले मुख्यमंत्री को CBI अप्रैल महीने में पूछताछ के लिए बुला चुकी है।

आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहती है केंद्र सरकार : सौरभ भारद्वाज,मंत्री दिल्ली सरकार

अरविंद केजरीवाल को नोटिस मिलने पर दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जिस तरह से ED ने 2 तारीख का समन अब अरविंद केजरीवाल को भेजा है, उससे साफ हो गया है कि केंद्र सरकार किसी भी तरह आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहती है. इसलिए कोशिश की जा रही है कि अरविंद केजरीवाल को जेल भेजा जाए और आम आदमी पार्टी को खत्म कर दिया जाए।

AAP (आम आदमी पार्टी ) के तीन बड़े नेता जेल में हैं

खास बात है कि शराब घोटाले के मामले में अभी आम आदमी पार्टी के तीन बड़े नेता जेल में हैं। हाल ही में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को ईडी ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद से भाजपा ने अरविंद केजरीवाल पर तीखे हमले शुरू कर दिए थे।

Mahboob Alam
Author: Mahboob Alam

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!