राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : पलामू जिले के हरिहरगंज प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में शनिवार को जिउतिया का घोषित अवकाश के बावजूद आकांक्षी प्रखंड के तहत निर्देशित शिक्षा एक संकल्प कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस के तहत डिजिटल साक्षरता निबंध, चित्रकला प्रतियोगिता, पढ़ेगी बेटी बढ़ेगी बेटी, वाक् प्रतियोगिता, सर्वश्रेष्ठ शिक्षक, छात्र पुरस्कार समारोह, सिखने का आनंद सहित, स्कूल क्लब प्रतियोगिता संपन्न कराया गया। इस दौरान बीडीओ जयप्रकाश नारायण , प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रामनरेश राम तथा पिरामल फाउंडेशन के सदस्यों ने स्तरोन्नत उच्च विद्यालय कटैया, मध्य विद्यालय हरिहरगंज, भगत तेंदुआ, स्तरोन्नत उच्च विद्यालय खड़गपुर सहित प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में जाकर कार्यक्रम का अनुश्रवण किया। बीडीओ ने बताया कि आकांक्षी प्रखंड के तहत शिक्षा स्तर का गुणवत्ता पूर्ण विकास के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिससे शिक्षा के प्रति छात्रों में रोचकता लाई जा सके। वहीं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने यूएचएस, कटैया में कार्यक्रम का निरीक्षण के दौरान बेटियों की शिक्षा को आवश्यक बताते हुए कहा कि शिक्षा हर स्तर पर बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने में सहायक सिद्ध होगी। इस अवसर पर विद्यालय प्रधान अभिलाषा कुमारी, बीआरसी एमडीएम आपरेटर अमरजीत पटेल सहित सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं व छात्र उपस्थित थे।
Author: Shahid Alam
Editor