Home » झारखंड » पलामू » छ: भैंस समेत आठ जानवरों की हुई थी चोरी, पुलिस ने चोर को किया गिरफ्तार

छ: भैंस समेत आठ जानवरों की हुई थी चोरी, पुलिस ने चोर को किया गिरफ्तार

नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : थाना प्रभारी शशि रंजन के अथक प्रयास से थाना क्षेत्र के पचघराखुर्द निवासी पशुपालक राजेश्वर यादव उर्फ सबेरन यादव के घर से चोरी की गई छह दुधारू भैंस और दो काड़ा के शातिर चोर को बिहार के औरंगाबाद जिला के बारुण पशु मेला से दो काड़ा के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है। पकड़ा गया शातिर चोर बगल के गांव भलुआनी का रहनेवाला है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार युवक ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। वहीं उसके सहयोगी की पहचान हो गई है। हालांकि वह फिलहाल पुलिस गिरफ्त से बाहर है। हालांकि बारुण मेला में पुलिस की दबिश के पहले पशु पालक की चोरी की गई छह दुधारू भैंसे को बिक्री कर दिया गया था। उसने रात के अंधेरे में सभी चुराई भैंसे को वाहन में लोडकर ले जाने की बात कबूल की है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

error: Content is protected !!