सिमडेगा डेस्क : जिले में बड़े भाई द्वारा छोटे भाई की कुल्हाड़ी वार कर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है। घटना जिले के कोलेबिरा थाना क्षेत्र के डोमटोली सेरेंगटोली गांव की है। डोमटोली सेरेंगटोली गांव में बड़े भाई ने मामूली विवाद के बाद कुल्हाड़ी से वारकर छोटे भाई की हत्या कर दी। मृतक की छोटे भाई की पहचान प्रभु सहाय बागे तथा आरोपी बड़े भाई का की पहचान पवन बागे के रूप में हुई है।
क्या है पूरा मामला
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात्रि में गांव में अंबापानी से एक बारात आयी थी। बारात में ही किसी बात को लेकर दोनों भाइयों के बीच विवाद हो गया। विवाद के दौरान ही बड़े भाई पवन बागे ने अचानक अपने छोटे भाई प्रभु सहाय बागे के ऊपर कुल्हाड़ी से वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया। वहीं पुलिस ने आरोपी बड़े भाई पवन बागे को भी गिरफ्तार कर लिया है।
Author: Shahid Alam
Editor