नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : प्रखंड सभागार में मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 को लेकर निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता सुरजीत सिंह की अध्यक्षता में 77-विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले चारो प्रखंड विश्रामपुर, पांडू, उंटारी रोड व नावाबाजार के सीओ सह सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी और सुपरवाइजर की संयुक्त बैठक शुक्रवार अपराह्न हुई। इसमें 01 जनवरी 2024 को स्टैंडर्ड तिथि मानकर 27 अक्टूबर से अगले 9 दिसंबर तक जारी मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत सभी बूथ लेवल ऑफिसर को 18 वर्ष उम्र पूरा कर चुके युवा वर्ग के मतदाता सूची में नाम अनिवार्य रूप से जोड़ना, मृतक का नाम विलोपित करना, मतदाता सूची में त्रुटिपूर्ण प्रवष्टि को संशोधित करना, मतदान केंद्र पर लिंगानुपात को सुधार करने हेतु चिंहित करना, एलक्टोरल पॉपुलेशन अनुपात और मतदाता सूची से छूटे मतदाता को सूचीबद्ध करना आदि शामिल है। इस बैठक में सांख्यिकी पदाधिकारी बैजनाथ प्रसाद, प्रखंड निर्वाचन कार्यालय के ऑपरेटर सुरेंद्र कुमार के अलावा पंचायत सचिव, राजस्वकर्मी और कार्यालय कर्मी आदि इस कार्यक्रम के हिस्सा थे। वहीं अपर समाहर्ता ने विश्रामपुर के सीओ विक्रम आनंद, पांडू के सीओ राहुल उरांव, उटारी रोड के प्रभारी सीओ परितोष प्रियदर्शी व नावाबाजार के प्रभारी सीओ चंद्रदेव प्रसाद को सभी बीएलओ को निर्धारित अवधि में अपनी निर्वाचन कार्य से संबंधित जिम्मेवारी को पूरा कराने की हिदायत दीl
बैठक में विभिन्न राजनीतिक दल के प्रखंड प्रतिनिधि यथा भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामचंद्र यादव, मंडल भाजपा अध्यक्ष डॉ अमरेश तिवारी, नगर मंडल भाजपा महामंत्री संतोष राम, राजद प्रखंड अध्यक्ष सत्येंद्र यादव, जेएमएम के स्थानीय नेता एनामूल हक गुड्डू सहित दर्जनाधिक प्रखंड और अंचलकर्मी उपस्थित थे।
Author: Shahid Alam
Editor