Home » झारखंड » पलामू » पूर्व विधायक के प्रयास से दो गांव में लौटी बिजली, ग्रामीणों में हर्ष

पूर्व विधायक के प्रयास से दो गांव में लौटी बिजली, ग्रामीणों में हर्ष

राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : प्रखंड के सुदूरवर्ती रबदी तथा भौराहा गांव में गत दिनों बिजली विभाग के पदाधिकारी ने उपभोक्ताओं द्वारा बिजली बिल का भुगतान नहीं करने के कारण पूरे गांव का बिजली काट दिया गया था। इस कारण उक्त गांव के लोग अंधेरे में रहने को विवश थे। उक्त समस्या को लेकर दोनों गांव के ग्रामीणों ने हरिहरगंज- हुसैनाबाद के पूर्व विधायक सह आजसू के केंद्रीय उपाध्यक्ष कुशवाहा शिवपूजन मेहता से मिलकर अपनी समस्या को बताया। वहीं पूर्व विधायक ने समस्या को गंभीरता से लेते हुए बुधवार को उक्त गांव में पहुंचे। जहां उन्होंने विभाग के सचिव अविनाश कुमार, विद्युत महाप्रबंधक एवं कार्यपालक अभियंता को इस समस्या से अवगत कराया। विद्युत विभाग के वरीय अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विभाग के कर्मियों को गांव में भेज कर पूर्व विधायक की उपस्थिति में ही बिजली आपूर्ति चालू कर दिया। गांव में बिजली सप्लाई होते ही ग्रामीण में खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामीण अजय यादव, छोटू यादव, मुन्ना यादव, रंजीत कुमार व विकाश कुमार सहित सैकड़ो ग्रामीणों ने विधायक के प्रति आभार जताया है।

0
0

RELATED LATEST NEWS

error: Content is protected !!