राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : जिले के हरिहरगंज थाना में कार्यरत एसआई रामेश्वर तिवारी सेवानिवृत्त हो गए हैं। सोमवार को थाना परिसर में समारोह आयोजित कर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। समारोह को संबोधित करते हुए पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास ने उनकी कर्तव्यशीलता की प्रशंसा करते हुए उन्हें जिम्मेवारी के प्रति सजग रहने वाला बताया। उन्होंने उनके सुखद भविष्य की कामना किया। बाद में सेवानिवृत्त एसआई को उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एसआई अनुप कुमार, शिवशंकर उरांव, धुमा किस्कू, निरंजन सिंह, लालबहादुर हरिजन, रंजीत कुमार, प्रकाश कुमार, एएसआई संजय कुमार सिंह, मनोज रविदास, नंदलाल साहनी, कम्प्यूटर आपरेटर संजय कुमार सहित कई पुलिसकर्मी उपस्थित थे।

Author: Shahid Alam
Editor