राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : पलामू जिले के हरिहरगंज थाना कार्यालय में गुरुवार को सेवानिवृत्त एसआई लालबहादुर हरिजन को भावपूर्ण विदाई दी गई। पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चंदन कुमार ने सेवानिवृत्त अधिकारी को बुके, अंगवस्त्र तथा उपहार देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि लाल बहादुर हरिजन सरल स्वभाव के साथ अपने कार्य को निष्ठा पूर्वक करने वाले अधिकारी हैं। इनका सेवा काल अनुकरणीय है। उन्होंने उनके सुखद भविष्य की शुभकामना दी है। इनके अलावा अन्य अधिकारियों ने भी सेवानिवृत्त अधिकारी की प्रशंसा करते हुए शुभकामना दिया। विदाई समारोह में एसआइ सतीश कुमार गुप्ता, विगेश कुमार राय, सोनू कुमार गुप्ता, राकेश कुमार सिंह, धनंजय गोप, अविनाश कुमार, नंदलाल साहनी, रंजीत कुमार सिंह, सुधांशु शेखर झा, एएसआइ संजय कुमार सिंह, मनोज कुमार दास, कंप्यूटर ऑपरेटर संजय कुमार रजक आदि मौजूद थे।
Author: Shahid Alam
Editor