Home » झारखंड » पलामू » गढ़वा रोड से स्टेशन मास्टर सह स्टेशन अधीक्षक को सेवानिवृति के उपरांत दी गई भावभीनी विदाई

गढ़वा रोड से स्टेशन मास्टर सह स्टेशन अधीक्षक को सेवानिवृति के उपरांत दी गई भावभीनी विदाई

नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : गढ़वा रोड के वरीय स्टेशन मास्टर सह स्टेशन अधीक्षक रहे लालबीर उरांव के सेवानिवृत होने पर रेलवे ऑफिसर रेस्ट हाउस में आयोजित सम्मान सह विदाई समारोह में सैंकड़ों चाहनेवालों ने भावभीनी विदाई दी। शनिवार रात्रि में आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में सेवानिवृत हुए एसएम लालबीर उरांव की विदाई के भावुक पल में उनके साथ उनकी जीवनसंगिनी तीनों बेटियां व पुत्र मौजूद थे। प्रारंभ में आयोजन प्रमुख और गढ़वा रोड के स्टेशन अधीक्षक सतीश कुमार और उनके सहयोगी एस एम ने सभी आगत का स्वागत कर मंचासीन कराया। वहीं कवित शैली में प्रभावपूर्ण संचालन कर रहे रिटायर्ड टीआई एके सिंहा के अलावा रिटायर्ड अभियंता रंगीलाल के विनोद पूर्ण चुटकले कविता की प्रस्तुति ने उपस्थित अतिथियों का खूब मनोरंजन किया। विदाई समारोह में गढ़वा रोड के सभी स्टेशन मास्टर और स्टॉफ के अलावा वर्तमान टीआई अनिल कुमार तिवारी, राजहरा, कजरी, डाल्टनगंज, चियांकी के स्टेशन मास्टर उन्हें सम्मानित और विदाई देने पहुंचे थे। जबकि गढ़वा रोड स्टेशन का कस्बा रेहला से दर्जनाधिक युवा, विशिष्टजन भी उन्हें विदाई और सम्मानित करने के लिए समारोह में पूरे समय मौजूद रहे। इनमें डॉ बीपी शुक्ल, संजू सिंह, कृपा शंकर सिंह, नीरज सिंह, प्रमोद पासवान, दुर्गेश सिंह पप्पू के अलावा ईसीकेआरयू नेता सुनील सिंह, रेल विद्युत अधिकारी श्रीकांत निराला, सीएस संजय कुमार, सिद्धपीठ श्री योगीबीर देवस्थल गढ़वा रोड के अध्यक्ष श्याम किशोर चंद्रवंशी व सचिव ज्वाला गुप्ता आदि प्रमुख थे। आखिर में शानदार ऑर्केस्ट्रा प्रोग्राम के साथ ढेर सारे उपहार देकर उन्हें भावभीनी विदाई देकर विदा किया गया।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!