Home » झारखंड » पलामू » छत्तरपुर में रोजगार मेला का आयोजन

छत्तरपुर में रोजगार मेला का आयोजन

गौरी शंकर सिंह, छत्तरपुर : प्रखंड कार्यालय परिसर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना के तहत जेएसएलपीएस के तत्वाधान में बुधवार को रोजगार मेला का आयोजन किया गया। प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष गोपाल प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष चंदन प्रकाश सिन्हा, उपप्रमुख संतोष कुमार यादव, सीओ नित्यानंद प्रसाद व जेएसएलपीएस के बीपीएम नितेश कुमार ने संयुक्त रूप से मेला की शुरुआत की। सीओ नित्यानंद प्रसाद ने कहा कि सरकार के माध्यम से युवा वर्ग को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास योजना के तहत कई तरह के प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। कार्यक्रम में उपस्थित आईएसएस फैसिलिटी कंपनी के जीएम संतोष परमार और आरईईडी सोसाइटी के रीजनल सेक्रेटरी वरुण ने सिलाई और इलेक्ट्रीशियन का जॉब ऑफर किया। जेएसएलपीएस के स्टेट नोडल पर्सन साईदत्ता मुक्तिकांता ने बताया कि रोजगार मेला में करीब 200 युवक-युवतियों का रोजगार हेतु रजिस्ट्रेशन किया गया। जिला प्रबंधक नवल किशोर राजू ने कहा कि क्षेत्र के युवा सिक्योरिटी गार्ड या अन्य सेक्टर में रोजगार पाना चाहते हैं तो वह जेएसएलपीएस कार्यालय में पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। जिला समन्वयक संदीप मिश्रा ने कैंप में उपस्थित युवक-युवतियों से ईमानदारी पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त कर हुनरमंद बनने का आह्वान किया।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!