राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : पलामू जिले के हरिहरगंज नगर पंचायत के प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी कामेश्वर बेदिया ने रविवार को शहरी क्षेत्र सहित सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को मुक्त कराया। उन्होंने कहा कि सड़क किनारे बने फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को पांच सौ रुपए जुर्माना देना होगा। वही दुर्गा मंदिर मोड़ के समीप ऑटो लगाने पर चालक से जुर्माना वसूल किया जाएगा। पदाधिकारी ने बताया कि दक्षिण की ओर जाने वाले ऑटो न्यू बस स्टैंड यात्री शेड में रहेंगे। जबकि उत्तर की ओर जाने वाले तालाब के समीप रहेंगे। उन्होंने कहा कि शहर को सुसज्जित करने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही नियम कानून के उल्लंघन करने वाले पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पुरानी बस स्टैंड के समीप झूल रहे बिजली तार को देख नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग के अधिकारियों को सूचित करते हुए जल्द ही दुरुस्त कराया जाएगा। जबकि सड़क किनारे स्थित दुकानदारों ने मेन रोड पर गिरे गिट्टी तथा उड़ रहे धुल से हो रही परेशानी को बताया। कार्यपालक पदाधिकारी ने इसका जल्द समाधान कराने का आश्वासन दिया।

Author: Shahid Alam
Editor