Home » विश्व कप » ENG vs AFG: विश्व कप 2023 का पहला उलटफेर, अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 69 रन से हराया

ENG vs AFG: विश्व कप 2023 का पहला उलटफेर, अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 69 रन से हराया

आज़ाद दर्पण डेस्क : राशिद खान, मुजीब उर रहमान और मोहम्मद नबी की जादुई स्पिन की बदौलत अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 69 रनों से हराकर 2023 वनडे वर्ल्ड कप का पहला उलटफेर किया। इंग्लैंड के खिलाफ किसी भी फॉर्मेट में अफगानिस्तान की यह पहली जीत है।

अफगानिस्तान ने पहले खेलने के बाद रहमानुल्लाह गुरबाज की 80 रनों की तूफानी पारी की बदौलत 285 रन बनाए थे, इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 40.3 ओवर में 215 रनों पर ही ढेर हो गई,इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक ने 61 गेंदों में 66 रनों की पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। वहीं अफगानिस्तान के लिए राशिद खान और मुजीब उर रहमान ने तीन-तीन विकेट चटकाए. वहीं मोहम्मद नबी को दो सफलता मिलीं।

अफगानिस्तान से मिले 286 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही. दूसरे ही ओवर में जॉनी बेयरस्टो सिर्फ रन बनाकर आउट हुए. बेयरस्टो को फजलहक फारूकी ने पवेलियन भेजा. इसके बाद जो रूट भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके. रूट 17 गेंदों में दो चौकों की मदद से 11 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मुजीब उर रहमान ने बोल्ड किया।

इसके बाद सभी की नजरें डेविड मलान पर थीं, लेकिन मलान ज्यादा देर अफगान स्पिनर्स का सामना नहीं कर सके. वह 39 गेंदों में चार चौकों की मदद से 32 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद इंग्लैंड ने नियमति अंतराल पर विकेट गंवाए.

एक तरफ से इंग्लैंड की टीम नियमति अंतराल पर विकेट खो रही थी. वहीं दूसरी तरफ से हैरी ब्रूक लगातार रन बना रहे थे. वह आसानी से चौके लगा रहे थे. हालांकि, ब्रूक के अलावा इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिका. इस दौरान जोस बटलर 09, लियाम लिविंग्सटोन 10, सैम कर्रन 10 और क्रिस वोक्स 09 रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद हैरी ब्रूक भी पवेलियन लौट गए. ब्रूक ने 61 गेंदों में 66 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 1 छक्का निकला. अंत में आदिल रशीद ने 13 गेंदों में 22, मार्क वुड ने 22 गेंदों में 18 और रीस टॉप्ले ने सात गेंदों में 15 रन बनाकर हार के अंतर को कम किया।

अफगानिस्तान के लिए राशिद खान ने 37 रन देकर तीन और मुजीब उर रहमान ने 51 रन देकर तीन विकेट चटकाए. वहीं मोहम्मद नबी ने सिर्फ 16 रन देकर दो विकेट झटके. इसके अलावा फजलहक फारूकी और नवीन उल हक को एक-एक सफलता मिली।

इससे पहले बल्लेबाजी में अफगानिस्तान के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज ने कमाल किया. गुरबाज ने सिर्फ 57 गेंदों में 8 चौकों और 4 छक्कों की बदौलत 80 रन बनाए. वहीं इकराम अली खिल ने 58 रनों की पारी खेली. अंत में मुजीब उर रहमान ने 16 गेंदों में महत्वपूर्ण 28 रन बनाए।

Mahboob Alam
Author: Mahboob Alam

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!