Home » झारखंड » पलामू » अबुआ आवास के अनुमोदित सूची की स्वीकृति को नजरअंदाज करने से भड़के मुखिया, मुखिया संघ ने बैठक कर आंदोलन करने का दिया अल्टीमेटम

अबुआ आवास के अनुमोदित सूची की स्वीकृति को नजरअंदाज करने से भड़के मुखिया, मुखिया संघ ने बैठक कर आंदोलन करने का दिया अल्टीमेटम

गौरी शंकर सिंह, छत्तरपुर : नगर पंचायत स्थित कोयल कम्युनिटी हॉल में छत्तरपुर प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष पूरन यादव की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी मुखिया ने बैठक की। बैठक में विभिन्न पंचायतों में ग्राम सभा द्वारा अनुमोदित अबुआ आवास के लाभुकों को प्रखंडकर्मियों द्वारा स्वीकृति पत्र देने में मुखिया व ग्रामसभा पंचायत कार्यकारणी के अनुमोदन को नजर अंदाज करने पर रोष प्रकट किया गया। सभी मुखिया ने एक स्वर में कहा कि सरकार का निर्देश है कि ग्राम सभा कर योग्य लाभुकों का चयन किया जाना चाहिए। साथ ही उसे पंचायत द्वारा अनुमोदन कर प्राथमिकता के आधार पर लाभुकों को अबुआ आवास स्वीकृत किया जाना चाहिए। परंतु आनन-फानन में आवास कोऑर्डिनेटर, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक व प्रखंडकर्मियों द्वारा जरूरतमंद लोगों का नाम हटा कर संपन्न, पक्का मकान वाले, चार-छह पहिया वाहन के मालिक व अन्य सुखी-संपन्न लोगों को वरीयता सूची में सबसे ऊपर रखा गया है। सूची में कुछ योग्य लाभुकों का नाम भी है तो उसका स्कोर ज्यादा रखा गया है। बैठक में निर्णय लिया गया कि अब कोई भी मुखिया किसी तरह का ग्रामसभा नहीं करेगा। जब प्रशासन ग्रामसभा व पंचायत कार्यकारणी को महत्व नहीं दे रहा तो फिर इसका क्या औचित्य है। इस बाबत मुखिया संघ ने बीडीओ को पत्र लिख कर प्रखंडकर्मियों द्वारा योग्य लाभुकों के हकमारी पर तत्काल रोक लगाते हुए दोषियों पर कार्रवाई करने और ग्रामसभा द्वारा अनुमोदित लाभुकों की सूची को ही स्वीकृति देते हुए जियो टैग करने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि अगर समुचित व निर्णायक कार्रवाई नहीं की गई तो मुखिया संघ अनिश्चितकालीन आंदोलन करने को बाध्य होगा। बैठक में मुखिया हरेंद्र सिंह, लकेशरी देवी, राजेंद्र सिंह रीता, देवी, रविंद्र राम, राजेश्वर राम सहित सभी मुखिया मौजूद थे।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

पांकी में तरावीह की नमाज मुकम्मल, जश्ने मिलाद में बताया गया रमजान व कुरआन की फ़ज़ीलत

पलामू डेस्क : पांकी प्रखंड मुख्यालय के मस्जिद चौक स्थित अहले सुन्नत जामा मस्जिद में तरावीह की नमाज मुकम्मल हुई।

error: Content is protected !!