Home » झारखंड » पलामू » छत्तरपुर : मतदाता जागरूकता अभियान के तहत संध्या चौपाल का आयोजन

छत्तरपुर : मतदाता जागरूकता अभियान के तहत संध्या चौपाल का आयोजन

गौरी शंकर सिंह, छत्तरपुर : पलामू जिले के छत्तरपुर प्रखंड अंतर्गत रूदवा गांव में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत संध्या चौपाल का आयोजन किया गया। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बीडीओ आशीष कुमार साहू ने कहा कि लोकतंत्र का महापर्व 13 मई को होनेवाला है। लोकसभा चुनाव में पलामू जिला ने शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके लिए सभी मतदाताओं व अन्य लोगों को जोर लगाने की जरूरत है। सभी बच्चे व बच्चियां अपने अभिभावकों को पहले मतदान फिर जलपान करने का अनुरोध करें। लोकतंत्र का महापर्व 5 वर्ष बाद आता है। मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर जनप्रतिनिधि चुनते हैं जो जनता की भलाई के लिए योजनाएं बनाते हैं। इतना महत्वपूर्ण कार्य के लिए जरूरी है कि सभी मतदाता निश्चित रूप से मतदान केंद्र पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। सीओ नित्यानंद प्रसाद ने कहा कि मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए सभी तरह के प्रबंध किए गए हैं। दिव्यांग व वृद्धजनों के लिए भी व्यापक प्रबंध है। इन्होंने सभी लोगों से बढ़ चढ़कर मतदान में भाग लेने का अनुरोध किया। उपस्थित लोगों से मतदान में भाग लेने की शपथ भी दिलाई गई। मौके पर प्रधान सहायक नवाब खान, जेएसएलपीएस बीपीएम, एमओ रॉकी कुमार, पंचायत समन्वयक विवेक श्रीवास्तव, सीडीपीओ शीला मैडम सहित अन्य प्रखंड सह अंचल कर्मी व ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!