राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : विद्युत विभाग के छतरपुर कार्यपालक अभियंता रामगोपाल राम अपने विभाग के जेई के विरुद्ध खुद के द्वारा दर्ज कराए गए एफआईआर से पलट गए हैं और अब उन्होंने हरिहरगंज के विद्युत जेई धनंजय प्रसाद को विद्युत चोरी के मामले में निर्दोष बताया है। बताते चलें कि जेई धनंजय प्रसाद के विरुद्ध पिछले दिनों कार्यपालक अभियंता ने ही स्वयं हरिहरगंज थाना में विद्युत चोरी का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लिया वापस
सोमवार को हरिहरगंज स्थित विद्युत सबस्टेशन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कार्यपालक अभियंता ने बताया कि पिछले दिनों जेई द्वारा शट डाउन लिया गया था। वह आरोपित उपभोक्ता का कनेक्शन जोड़ने के लिए नहीं था, बल्कि आपूर्ति जांच के लिए लिया गया था। इस मामले में सघन जांच के अभाव में प्राथमिक की दर्ज होने से कनीय अभियंता की छवि धूमिल हुई। इसके लिए विभाग खेद प्रकट करते हुए हरिहरगंज थाना में इनके निर्दोष होने का शुद्धि पत्र दिया है। वहीं उपस्थित कनीय अभियंता धनंजय प्रसाद ने बताया कि मानव दिवस कर्मी अनिल कुमार सिंह को विभाग से कार्य मुक्त कर दिया गया है। उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि उक्त मानव दिवस कर्मी से विभागीय कार्य संबंधित किसी प्रकार का लेनदेन ना करें। मौके पर मानव दिवस कर्मी नीतीश कुमार, उमेश विश्वकर्मा, जावेद आलम, अजय मेहता सहित कई कर्मी उपस्थित थे।
Author: Shahid Alam
Editor