राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : कार्यपालक पदाधिकारी कामेश्वर बेदिया के सम्मान में शुक्रवार को हरिहरगंज नगर पंचायत कार्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। उनका स्थानांतरण सिंहभूम जिले के मंजारी प्रखण्ड में बीडीओ के पद हुआ है। मौके पर प्रशिक्षु आईएस सह बीडीओ रवि कुमार ने कहा कि कार्यपालक पदाधिकारी कामेश्वर बेदीया ने निर्विवाद सराहनीय और प्रशंसनीय कार्य बहुत कम समय में किए। उनकी कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी और सदाचारी तथा सराहनीय कार्यो के लिए सदैव याद किए जाएंगे। वे सभी लोगों से मिल कर कार्य करते थे। इस दौरान नगर पंचायत के कर्मियों द्वारा कामेश्वर बेदीया को अंग वस्त्र,पुष्प गुच्छ देकर सम्मान पूर्वक विदाई दी गई । इस अवसर पर सिटी मैनेजर अजमल हुसैन, सीएलटीसी संजय राणा, सामुदायिक संगठन करता विचित्रा कुमारी, टीएल रविंद्र कुमार,टीसी आनंद मोहन सिंह, कंप्यूटर ऑपरेटर लोकेश कुमार उर्फ विकी, सीआरपी सहदा अंजुम, अनिता कुमारी, ललमनी कुमारी, रिशु कुमारी, वीरेंद्र ठाकुर सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।
Author: Shahid Alam
Editor