आज़ाद दर्पण डेस्क : चर्चित तारा शाहदेव मामले में गुरुवार को सीबीआई की विशेष अदालत में दोषियों को सजा सुनाया। मामले के मुख्य आरोपी रंजीत सिंह कोहली उर्फ रकीबुल हसन को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। कोर्ट के सजा के अनुसार उसे आखिरी सांस तक जेल में रहना पड़ेगा। वही उसकी मां कौशल रानी को 10 साल व हाईकोर्ट के पूर्व रजिस्ट्रार मुश्ताक अहमद को 15 साल कारावास की सजा सुनाई गई है। बताते चले की सीबीआई की विशेष अदालत ने तीनो को गत 30 सितंबर को मामले में दोषी करार दिया था ।

Author: Shahid Alam
Editor