नरेन्द्र सिंह, विश्रामपुर : जिले के रेहला थाना के थाना प्रभारी नेमधारी रजक, एसआई अलखनाथ चौबे व एएसआई रामचंद्र चौधरी का तबादला होने के उपरांत तीनों पुलिस पदाधिकारी के लिए थाना परिसर में विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नए पुलिस इंस्पेक्टर रामाशीष पासवान ने तथा संचालन सांसद प्रतिनिधि अनुज पांडेय ने किया। प्रारंभ में तबादला हो रहे रेहला थाना प्रभारी नेमधारी रजक, एएसआई रामचंद्र चौधरी को रेहला थाना क्षेत्र से आए बड़ी संख्या में खास और आमजनों ने माला पहनाकर और बुके देने के साथ ढेर सारे उपहार देकर सम्मानित किया। बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दानिश हुसैन सहित रिटायर्ड डीएसओ और धर्मनिष्ठ शशिनाथ चौबे, डॉ डी पी शुक्ल, बसपा नेता गोपाल राम, हेम हीरो डीलर नीरज सिंह, इंद्राणी टीवीएस डीलर संतोष चौबे, नगर पार्षद दिनेश शुक्ल, नजमुद्दीन नूरी, जेएमएम नेता एम्मामुल हक, एसआई अरुण कुमार तिवारी, किरानी तिवारी, रेहला रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष आलोक शुक्ल, संजय चौबे, ललित चौबे, समाजसेवी बचनदेव चौधरी, प्रभारी थाना प्रभारी उदय सिंह ने शनिवार से निवर्तमान थाना प्रभारी हुए नेमधारी रजक की कर्तव्य परायणता, कर्मठता और तीव्र गति से अपराध उदभेदन आदि गुणों के खूब बखान किए।
Author: Shahid Alam
Editor