Home » झारखंड » पलामू » विश्रामपुर : रेहला स्थित ज्ञानदीप कॉन्वेंट स्कूल में दसवीं के विधयार्थियों को दी गई विदाई

विश्रामपुर : रेहला स्थित ज्ञानदीप कॉन्वेंट स्कूल में दसवीं के विधयार्थियों को दी गई विदाई

नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : नगर परिषद अंतर्गत रेहला स्थित ज्ञानदीप कॉन्वेंट स्कूल में दसवीं परीक्षार्थी को विद्यालय प्रांगण में समारोह आयोजित कर भावपूर्ण विदाई दी गई। प्रारंभ में दीप प्रज्जवलित कर विद्यालय के संरक्षक डॉ राजेश्वर पांडेय के साथ अंतर्राष्ट्रीय हिंदी परिषद के सचिव संतोष पाठक, अंचल के वरीय लिपिक बलबीर सिंह, विद्यालय प्रबंधक अवध बिहारी पांडेय ने विदाई समारोह का उद्घाटन किया। इस अवसर पर बीस सूत्री क्रियान्यवन समिति के अध्यक्ष रामचंद्र दीक्षित, सामाजिक कार्यकर्ता राहुल दूबे और अंकित पांडेय भी उपस्थित थे। विद्यालय की निदेशिका सुनीता देवी और प्राचार्या सोफिया हयाक सहित मंचासीन अतिथियों ने दसवीं बोर्ड परीक्षार्थी के उच्चतर अंक के साथ अच्छे परीक्षा परिणाम लाने की शुभकामनाएं दी। वहीं कई विशिष्ट वक्ताओं ने बेहतर तरीके से प्रश्नोत्तर के लिए जरूरी टिप्स दिए। इस परीक्षार्थी विदाई समारोह में विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे। इनमें शिक्षक आशीष चौबे के अलावा शिक्षिका रिया शुक्ला, महिमा शुक्ला, मानसी शुक्ला, ज्योति पाठक, प्रेरणा शुक्ला, करुणा शर्मा, जिया कुमारी, निधि चौबे आदि शामिल हैं। इस अवसर पर विद्यालय की जूनियर स्टूडेंट्स ने विदा ले रही परीक्षार्थियों को कलम सहित सामग्री आदि उपहार में दिए।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!