चतरा डेस्क (मामून रशीद) : जिला मुख्यालय स्थित एएम सिद्दीकी पब्लिक स्कूल में गुरुवार को 10वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित किया गया। विदाई समारोह की शुरुआत पवित्र कुरान की तिलावत से हुई। इस कार्यक्रम में कक्षा-9 और 8 के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर स्कूल प्रशासन ने फाईजा खुर्शीद को वर्ष के सर्वश्रेष्ठ छात्रा और हम्माद हुसैन को वर्ष के सर्वश्रेष्ठ छात्र के रूप में सम्मानित किया। इस अवसर पर स्कूल प्रशासन ने 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को गुलदस्ता, शॉल, फाइल, ग्रुप फोटो और फोटो कप देकर सम्मानित किया। कक्षा-10 के विद्यार्थियों ने नम आंखों से अपने अनुभवों और स्कूल में बिताए पलों के लिए आभार व्यक्त किया। मौके पर निदेशक प्रोफेसर उमर फारूक ने कहा कि स्कूली छात्रों की शिक्षा में शिक्षकों के साथ-साथ अभिभावकों की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उनके प्रयासों से ही ये बच्चे आज यहां तक पहुंचे हैं। स्कूल के साथियों ने भी एक-दूसरे को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इसके अलावा कक्षा-2 से कक्षा-10 तक के छात्रों को अंतर्राष्ट्रीय जीके ओलंपियाड में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पदक और प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधानाध्यापक मुहम्मद मुजम्मिल इजाज अहमद, हाफिज रशीद, हाफिज अली अकबर, जकी कौसर, आरिफ हसन, मुहम्मद आमिर, सीमा, शाहीन आशियाना, साइमा, सादिया, रहमती, आरज़ू, मुदसरा, सिद्दीका ने भाग लिया।
Author: Shahid Alam
Editor