राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : शहर अंतर्गत एनएच-98 स्थित सीता प्लस टू उच्च विद्यालय में विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित कर विद्यालय के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक डॉ विन्देश्वरी प्रसाद चौधरी को भावपूर्ण विदाई दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक व्यास नारायण सिंह ने की तथा संचालन शिक्षक डॉ ओरेन्द्र कुमार यादव ने किया। मुख्य अतिथि शिक्षक युगेश प्रसाद सिंह , विशिष्ट अतिथि नंदकुमार सिंह तथा प्राचार्य अजय कुमार राय की उपस्थिति में वक्ताओं ने सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक डॉ विन्देश्वरी प्रसाद चौधरी की विद्वता , व्यवहार कुशलता से पूर्ण सेवाकाल की प्रशंसा करते हुए उनके स्वस्थ जीवन, दीर्घायु होने की कामना की। वहीं सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक ने शिक्षकों को अपने कर्तव्य पथ पर अटल रहते हुए अपने दायित्वों का ईमानदारी ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने की सलाह दी। कार्यक्रम के दौरान मार्कंडेय मिश्रा की पुत्री ऐश्वर्या मिश्रा तथा वैष्णवी मिश्रा ने कई भक्ति गीत प्रस्तुत किया। इस दौरान श्रेयांश मिश्रा ने तबला पर संगत किया। इसके अलावा विद्यालय की छात्रा आरिफा नाज सहित कई छात्र छात्राओं ने गीत नृत्य का प्रदर्शन किया।इस अवसर पर प्रधानाध्यापक मदन कुमार सिंह, हरिद्वार मेहता, अभिलाषा कुमारी, रवि यादव, धर्मेंद्र कुमार सिंह, अभय कुमार, शिक्षक नागदेव यादव, नीरज कुमार सिंह, कन्हैया प्रसाद सिंह, गोपाल शरण राणा, डॉ राजकुमार, ऋषिकेश कुमार, योगेंद्र राम, विकास चंद्र, विवेक कुमार, सलमा लकड़ा, अंजली कुमारी, कपिल कुमार, भरदूल पासवान, मोहम्मद अबूसाद, प्रणव कुमार, राहुल कुमार सहित कई शिक्षक तथा विद्यार्थी उपस्थित थे।
Author: Shahid Alam
Editor