नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : नगर परिषद के रेहला स्थित गर्ल्स हाई स्कूल के 190 मैट्रिक बोर्ड परीक्षार्थी छात्राओं को विद्यालय परिवार और नवम वर्ग की स्कूली छात्राओं ने भाव-भीनी विदाई दी। साथ ही उन्हें उत्तम परीक्षा देने के लिए शुभकामना के साथ सम्मान स्वरूप प्रत्येक को एक-एक कलम प्रदान किया गया। साथ ही विशिष्ट अंकों के साथ मैट्रिक बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण होने के लिए शुभकामनाएं दी। विद्यालय प्रांगण में आयोजित विदाई समारोह में प्राचार्य व्रजनंदन तिवारी की अध्यक्षता में गुरुवार को आयोजित विदाई समारोह में परीक्षार्थी को मनोरंजन और तरोताजगी के साथ अच्छे वातावरण में परीक्षा देने के लिए जूनियर छात्राओं ने गीत-संगीत का मनोहारी कार्यक्रम प्रस्तुत किया। वहीं विद्यालय परिवार ने भी परीक्षार्थी को बेहतर परीक्षा के लिए जरूरी टिप्स दिए। इस मौके पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक नरेंद्र कुमार चौबे, राजनाथ मिस्त्री, कहकशां नाज, कुमारी हेमलता, चंद्रकांति शुक्ल ने परीक्षा हॉल में बरते जानेवाली सावधानियों की जानकारी दी।
Author: Shahid Alam
Editor