नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : नगर परिषद के नावाडीहकला स्थित रामचन्द्र चंद्रवंशी विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित सोहरी चंद्रवंशी नर्सिंग कांलेज में दो सौ से अधिक छात्र-छात्राओं के लिए बड़े धूमधाम से फेयरवेल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। फ़ेयरवेल में सीनियर छात्र -छात्राओं को भावभीनी विदाई दी गई। इसके तहत कॉलेज के बीएससी नर्सिंग, जीएनएम, एएनएम, बीएससी एमएलटी बैच के पास आउट होने वाले सभी स्टूडेंट्स को भावपूर्ण विदाई दी गई। इस क्रम विदा हो रहे छात्र-छात्राओं ने संस्थान में बिताए हुए अपने अनुभवों को साझा किया। इस मौके पर संस्थान के प्राचार्य कौशल किशोर नागर ने सभी छात्र-छात्राओं को विदा करते समय उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना तथा साथ ही उन्हें सफलता का आशीष दिया। उन्होंने कहा कि इतने वर्षों तक कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र -छात्राओं से लगाव होना लाजमी है। उन्होंने कहा कि सभी प्राध्यापक अपनी जिम्मेदारियों को हर लिहाज में पूरा करने का प्रयास किया है। उन्होंने छात्र -छात्राओं के बेहतर प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई भी दी। वहीं रामचन्द्र चंद्रवंशी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी उर्फ मुन्ना चंद्रवंशी ने छात्र-छात्राओं के बेहतर कल की कामना की। कार्यक्रम में शामिल अन्य विशिष्टजन में आरसीयू के कुलपति डॉ कल्याण कुमार, कॉलेज की प्रोफेसर रेखा कुमारी, खुशबू सिंह, ज्योति जांगड़े, सरोज, आरमो, नेहा खेश, राहुल तिवारी, नम्रता, प्रीति बेक, अर्पणा मिंज, सरस्वती भगत, अंकिता चौहान, अनुपमा भगत, सपना श्रीवास्तव, विरेन्द्र पासवान आदि मौजूद थे।
Author: Shahid Alam
Editor