नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : नप के नावाडीहकला स्थित रामचंद्र चंद्रवंशी विश्वविद्यालय संस्थान के तत्वाधान में सोमवार स्नातकोत्तर विभाग के द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं के द्वारा चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं की विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं यथा नृत्य,संगीत, गायन जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मंचन किया गया। इस अवसर पर मिस्टर फेयरवेल कुंजन और मिस फेयरवेल नीतू चौबे के रूप में चुना गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के साथ विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ कल्याण कुमार को शाॅल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन छात्र सागर और डॉ राजदुलारी ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में पीजी समन्वयक एवं डीन डॉ अशोक कुमार का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ देवाशीष मंडल ने अपना बहुमूल्य सुझाव छात्र-छात्राओं को दिया। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में आरसीआईटी के प्राचार्य डॉ आर के सिन्हा, डीन विज्ञान डॉ आर के तिवारी, एसोसिएट डीन डॉ अरिंदम घोष, डॉ हरिभूषण, काॅमर्स डीन डॉ रविंद्र केसरी, प्राचार्य डॉ अरविंद त्रिपाठी, डॉ जनक नंदिनी, डॉ स्वाति, डॉ रणविजय, प्रो अजीत महतो, प्रो अमृता, प्रो शांति एक्का, प्रो पंकज, प्रो शालिनी, प्रो विपुल का सराहनीय योगदान रहा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
Author: Shahid Alam
Editor